IPL 2024 : इस साल 2024 IPL की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और इस मुकाबले में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे जिन्होंने अब तक कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो कि आईपीएल में एक अलग पहचान रखते हैं। आज हम आपको आईपीएल से जुड़े हुए कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने नम्बर 4 पर बल्लेबाजी कर अपने नाम रिकॉर्ड कायम किया है।
ऋषभ पंत
T20 में नंबर चार पर खेलने की भूमिका काफी अहम मानी जाती है, यहां पर विस्फोट रोल निभाना पड़ता है। इसमें टॉप पर नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का आता है, जिन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंद पर 128 रनों के बेहतर पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 15 चौके लगाए थे, यह रिकॉर्ड उनके नाम आज भी दर्ज है।
एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू साइमंड्स भी एक ऐसे बल्लेबाज थे, जिनकी बल्लेबाजी देख कर हर कोई हैरान रह जाता था। 2008 में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 53 गेंद में 117 रनों के धमाकेदार पारी खेली है, जिसमें 7 छक्के और 11 चौके लगाए है।
रिद्धिमान शाह
नंबर चार पर खेलने का रिकॉर्ड रेति रिद्धिमान शाह शाह के नाम पर भी रहा है, 1 जून 2014 को किंग इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 115 रनों के आतिश पारी खेली थी। रिद्धिमान शाह की तरफ से पारी में 8 छक्के और 10 चौके शामिल थे।
हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन भी सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और चौथे स्थान पर यह भी काफी बेहतर खेलने में माहिर है। आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आतिशी अंदाज में खेले है। वह चौथे नंबर पर उतरे और 51 गेंद पर 8 चौके और 6 चक्कों की मदद से कुल 104 रन बनाए थे, हालांकि उसे मैच में होने की टीम को 8 विकेट से मैच को गवना पड़ा था, लेकिन उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली थी। इसी मैच में विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए शतक भी लगाया था ।
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अच्छा खेल चुके है। वह इस मैच में सिर्फ 1 रन से शतक से चूक गए थे। इन्होने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 202 रनों का पीछा करते हुए नंबर 4 पर आकर 58 गेंदों पर 2 चौके और 9 छक्के लगाकर 99 रन बनाए थे। इसके बाद मुंबई इंडियंस स्कोर टाई करने में सफल रही थी, लेकिन सुपर ओवर में मुंबई मैच हार गई थी।