crossorigin="anonymous">

भारत की सबसे सस्ती Top 5 सेफ्टी कार, इनका नही है किसी से कोई मुकाबला, जाने इनकी खूबियों के बारे में

यदि आप अपने बजट में आने वाली सेफ्टी फीचर्स कार की तलाश कर रहे है तो, आज हम आपको सबसे बेहतर 5 बेस्ट ऑप्शन बताने वाले हैं जो की सेफ्टी फीचर्स के मामले में काफी बेहतर मानी जाती है, जिन्हें ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024’ का ख़िताब मिल चुका है.

Kia Sonet

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर किया Kia Sonet का फेस लिफ्ट मॉडल आता है, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 7.99 लाख रुपए है और इसका टॉप मॉडल 15.60 लाख रुपए तक जाता है. यह 6 एयरबैग के साथ आती है और सेफ्टी के मामले में काफी बेहतर गाड़ी है.

Hyundai Venue

इस कड़ी में में हुंडई की गाड़ियां भी सबसे आगे मानी जाती है. वहीं Hyundai Venue की बात की जाए तो, इसमें आपको 6 एयर बेग मिलते हैं. यह एक पॉप्युलर SUV के रूप में आज भारत में जानी जाती है, जिसकी शुरुआत 7.94 लाख रुपए से होती है और इसका टॉप मॉडल 13.48 लाख रुपए तक जाता है.

Tata Nexon

नई टाटा नेक्सन घरेलू दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एक और एसयूवी है, जो की सुरक्षा की दोनों श्रेणियों में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी हैं, जिसमें पूर्व में 32.22 अंक और बाद में 44.52 अंक हैं. टाटा नेक्सन 6 एयरबैग और ईएससी मानक के साथ आती है. इसकी कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये के बिच है.

Kia Seltos

सेफ्टी फीचर्स के मामले में Kia Seltos भी सबसे बेहतर गाड़ियों में से एक है जो की, महज 10.70 लाख रुपए से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 20.10 लाख रुपए तक जाता है. हाल ही में Kia द्वारा घोषणा की गई है कि वह इस गाड़ी में और भी कई सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने पर लगातार काम कर रहा है. इसमें आपको 6 एयरबैग दिए जाते हैं.

Hyundai Exeter

Hyundai Exeter को हाल ही में ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024’ का अवार्ड दिया है, यह माइक्रो suv सभी करेक्ट स्टैंडर्ड्स पर खरी उतरती है और सबसे सेफ भी है। यह सस्ती होने के साथ साथ सेफ्टी के मामले में भी किसी से कम नहीं है। हुंडई एक्सटर अपने सभी वेरिएंट में छह एयरबैग मिलते है। इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.28 लाख रुपये तक जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version