crossorigin="anonymous">

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor अब आयी इलेक्ट्रिक अवतार में, देखे इसकी रेंज और खूबिया

Hero Splendor Electric : आज कई तरह की मार्केट में आपको गाड़ियां देखने को मिल जाएगी, लेकिन हीरो कंपनी द्वारा आज भी अपनी एक अलग पहचान मार्केट में देखने को मिलती है। बड़ी-बड़ी कंपनियों की गाड़ियों के बीच हीरो ने भी अब अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर दिया है।

Hero Splendor इलेक्ट्रिक लॉन्च

आपको बता दे की Hero Splendor गाड़ी लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद की गयी है। वही अब इस बाइक को भारत में इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च किए जाने की तैयारी है। आइये जानते है, इस Hero Splendor इलेक्ट्रिक बाइक के शानदार फीचर्स के बारे में,,

यदि आप पहले से ही हीरो स्प्लेंडर की बाइक को पसंद करते हैं तो अब यह आपको नए लुक में भी नजर आने वाली है क्योंकि Hero मोटोकॉर्प की तरफ से हाल ही में अनाउंस किया गया है, जहां पर इस इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है। हीरो कंपनी की स्प्लेंडर बाइक अपने लुक की वजह से वैसे ही मार्केट में फेमस हुई है, ऐसे में अब इसका इलेक्ट्रिक मॉडल लोगों को और भी ज्यादा पसंद आने वाला है।

Hero Splendor Electric Specifications –

Motor:3000W power BLDC motor.
Battery:4.0 kWh Lithium-Ion battery.
Top Speed:100 kmph.
Range:Up to 250 kilometers
Weight:115 kg.

Hero Splendor Electric मोटर

अगर इलेक्ट्रिक वर्जन में स्प्लेंडर (Hero Splendor Electric) के लुक को देखा जाए तो, इसके लुक में आपको बहुत कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। साथ ही Splendor Electric Motor अपकमिंग स्पलेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में 3000W की शक्ति वाली BLDC मोटर लगेगी। यह मोटर बाइक को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक मात्र 7 सेकंड में पहुंचा सकती है।

Hero Splendor Electric फीचर्स

Hero Splendor Electric के नए फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कई फीचर्स दिए जाने वाले है, जो की इसको और बेहतर बाइक बनाने में सक्षम होगे। इसमें आपको मोबाइल चार्जिंग, जीपीएस, और स्पीड सेंसर जैसे कुछ शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Hero Splendor electric की रेंज

Hero Splendor electric की रेंज काफी बेहतर होने वाली है, हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 4kWh बैटरी दिए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में यह इलेक्ट्रिक बाइक 200 से 250 किलोमीटर तक की दूरी बड़ी आसानी से तय कर पाने में सक्षम होगी।

Hero Splendor electric की कीमत

Hero कम्पनी द्वारा अब तक लॉन्च की गयी अधिकतर बाइक आम आदमी के बजट के अनुसार ही देखने को मिलती है, ऐसे में यह बाइक भी आपके बजट में ही आने वाली है। लेकिन अभी तक Hero Splendor electric बाइक की कीमत का खुलासा नही किया गया है।

Share This Article
2 Comments
Exit mobile version