इंडियन कॉस्ट गार्ड ने नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 जुलाई 2024 से पहले joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके तहत कुल 320 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है।
पद
नाविक (जनरल ड्यूटी) – 260 पद
यांत्रिक – 60 पद
योग्यता
नाविक : मैथ्य और फिजिक्स के साथ 12वीं पास होनी चाहिए।
यांत्रिक- 10वीं पास। एवं इलेक्ट्रिक/मेकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
आयु सीमा
न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
अधिकतम उम्र – 22 वर्ष
चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा में उम्मीदवार का चयन परीक्षा I, II के आधार पर किया जाएगा। इसमें पहली परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगी वही दूसरे चरण में असेसमेंट व एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट और फिजिकल फिटनेस होगा। इसके बाद में 7 मिनट में 1.6 किमी तक की दौड़ करनी होगी इसके बाद में 20 उठक बैठक और 10 पुश अप्स मारने है इसके बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल टेस्ट किया जाना है।
Also read :
RPF Vacancy : आरपीएफ कांस्टेबल व एसआई भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन हुआ जारी, यदि हुई है गलती तो 17 जून से पहले करे ठीक