crossorigin="anonymous">

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य साथ आए भारत और यूएन, चलाया हेलमेट फॉर होप अभियान

दुनियाभर में सड़क एक्सीडेंट में होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से काफी कदम उठाए जा रहे है भारत के साथ साथ अन्य कई देशों में भी सड़क दुर्घटना की वजह से लोगों की मौत हो रही है इसे रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव जीन टॉड और टू-व्हीलर्स हेलमेट मैन्युफैर्क्चर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और स्टीलबर्ड हेलमेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर ने साथ मिलकर के एक पहल की शुरुआत की है इसके काफी पॉजिटिव परिणाम देखने को मिल रहे है।

एफआईए (FIA) हेलमेट सुरक्षा अभियान
जीन टॉड ने हेलमेट के उपयोग का बढ़ावा दिया है और इसके लिए कई अभियान की शुरुआत की है खासतौर से बाइक और साईकिल चालकों के बीच इस तरह के प्रयास शुरू किए जा रहे है। यह अभियान लगातार सड़क सुरक्षा में लगातार सुधार और दुर्घटना में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयासों में से एक है।

3500LIVES अभियान (2017-2021)

3500LIVES अभियान, जिसका नेतृत्व जीन टॉड के द्वारा किया जा रहा है इसमें हेलमेट के उपयोग को चोटों को रोकने और जीवन बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय में से एक माना गया है इसमें प्रमुख एंबेसडर्स की विशेषता वाले इस अभियान ने हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने के महत्व के बारे में बताया गया है।

यूएन-जेसीड्यूक्स अभियान #MakeAsafetyStatement
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सड़क सुरक्षा के लिए दूत के द्वारा JCDecaux के सहयोग से और स्टाची एंड स्टाची Saatchi & Saatchi के समर्थन से शुरू किया गया है इसमें सड़क सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र वैश्विक अभियान का उद्देश्य “मेक ए सेफ्टी स्टेटमेंट” के आदर्श वाक्य के तहत दुनिया भर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। यह अभियान बिलबोर्ड, ट्रांसपोर्टेशन मोड, मीडिया और सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए 80 से अधिक देशों और 1,000 शहरों में चलाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version