रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने खेल के तीनों फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे है टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की हर जगह तारीफ हो रही है। पिछले 12 महीने के नादेर रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 ICC फ़ाइनल में पहुंचने में कामयाबी पाई है। भारत में वनडे विश्व कप 2023 में टीम खिताबी मुकाबले जीतने से चूक गयी है। अब एक बार फिर से जीत के बेहद करीब है। अब लगातार 7 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया फ़ाइनल तक पहुंच गयी है। अगर इस फ़ाइनल को जीत पाने में सफल रहती है तो रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कट गया है इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में जीत के मामले में सबसे सफल कप्तान बन गए है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बार आजम ने टी 20 इंटरनेशनल में 85 मैचों में 48 जीत हासिल की है। वही दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने सिर्फ 61 मैचों में 49 जीत दर्ज की है रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो रोहित शर्मा टी 20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले सफल कप्तान बन गए है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप 2024 में सलानी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लगातार 7 पारियो में 248 रन बनाए है इस दौरान उनका औसत 41.33 और स्ट्राइक रेट 155.97 का रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि उनके जोड़ीदार विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे है वही कोहली इस खिताब के साथ उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहेंगे, जिनके नाम के आगे आईसीसी के सीमित ओवरों के तीनों खिताब के विजेता का नाम होगा। वह 2011 में वनडे और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीमों के अहम सदस्य रहे हैं।
Also read : Xiaomi ने लॉन्च किया Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen), जो देंगे सिंगल चर्च में 35KM की रेंज