crossorigin="anonymous">

जुलाई के महीने में इन 5 जगहों का मौसम हुआ सुहावना, फैमिली संग बनाए घूमने का प्लान

जुलाई के महीने घूमने फिरने के लिहाज से एकदम परफेक्ट माना जाता है। खासतौर से उन लोगों के लिए जिन्हें बारिश काफी पसंद है। मानसून की शुरुआत हो चुकी है। बारिश के मौसम में लोगों को गर्मी से राहत मिली गयी है ऐसे में यदि आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको 5 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है, जहां जुलाई के महीने में मौसम सुहावना रहता है।

डलहौजी
बारिश के मौसम में आप डलहौजी जा सकते है। डलहौजी में घूमने के लिए खज्जियार, पंचपुला, सच पास, डैनकुंड चोटी, चमेरा झील, सतधारा झरना, बारा पत्थर, बकरोटा हिल्स, तिब्बती बाजार, गंजी पहाड़ी रॉक गार्डन, चंबा टाउन, कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य है। वही डलहौजी में जुलाई महीने में औसत तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। यहाँ बारिश भी होती है।

मसूरी, उत्तराखंड
उत्तराखंड में मसूरी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है यहाँ जुलाई के महीने में यहां का मौसम देखने लायक होता है। बरसात के मौसम में यह सबसे हरा-भरा होता है और गर्मियों और सर्दियों के मौसम की अपेक्षा कम भीड़ रहती है। जिससे यह जुलाई में भारत में घूमने के लिए सबसे शांत जगहों में से एक है। मसूरी में घूमने के लिए लाल टिब्बा, गन हिल पॉइंट, केम्प्टी फॉल्स, झरीपानी फॉल्स, कंपनी गार्डन और क्लाउड्स एंड है। जुलाई में यहां का तापमान दिन के दौरान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और रात में 15 डिग्री सेल्सियस रहता है।

वैली ऑफ फ्लॉवर
जुलाई का महीना वह होता है जब सभी घाटियां सुंदर दिखती है। क्योकि घाटियों के चारों तरफ हरी भरी हरियाली नजर आती है और विदेशी फूल दीखते है इन फूलों में सैक्सीफ्रेज, जंगली गुलाब, जेरेनियम, नीली कोरीडालिस शामिल हैं, ये हमेशा फ्रेश दिखते है फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान घूमने के साथ ही हेमकुंड साहिब और पुष्पवती नदी को देख सकते है।

नैनीताल
नैनीताल को झीलों के शहर के नाम से जाता है। यहाँ 7 झीलें जिनमें से नैनीताल झील इस खूबसूरत हिल स्टेशन का दिल है। नैनीताल में घूमने के लिए नैनीताल झील, टिफिन टॉप, हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर, इको केव गार्डन, भीमताल झील, किलबरी पक्षी अभयारण्य, राजभवन- गवर्नर हाउस शामिल है।

Also read : RPF Vacancy : आरपीएफ कांस्टेबल व एसआई भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन हुआ जारी, यदि हुई है गलती तो 17 जून से पहले करे ठीक

गजब के सेफ्टी फीचर्स के साथ में लांच हुई Tata का यह वेरिएंट, टर्बो पावर के साथ में मिलेगा 6 एयरबैग, कीमत 9.49 लाख रूपये

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version