हुंडई की Creta बिलकुल नए इलेक्ट्रिक ऑप्शन के साथ में अपने पॉवरट्रेन लाइनअप का विस्तार करने जा रही है हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। हाल ही में कैमरे में कैद हुई एक तस्वीर में क्रेटा ईवी के एक्सटीरियर,इंटीरियर, फीचर्स और सेफ्टी टेक की झलक देखने को मिली है नई क्रेटा में ADAS सेंसर समेत 60 डिग्री का कैमरा सेटअप भी दिया गया है।
2025 हुंडई CretaEV का ADAS फीचर
क्रेटा ईवी में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है इसके साथ ही अपकमिंग क्रेटा ईवी 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्रंट कॉलिजन अलर्ट, फ्रंट कॉलिजन सेफ्टी, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर पे अटेंशन जैसे फीचर्स भी मिल जाते है।
वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ
हुंडई की क्रेटा इवी में कई इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM,रियर AC वेंट वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए है।
CretaEV का इंटीरियर
क्रेटा इवी के इंटीरियर के कई स्पाई शॉट्स देखे जा चुके है यह दिखने में Hyundai Ioniq 5 और Ioniq 6 के जैसी दिखती है और पुराने स्पाई शॉट्स में 2024 क्रेटा से उधार लिया गया है वही क्रेटा इवी ट्विन-स्क्रीन लेआउट भी दिखाया गया है इसके इंफोटेनमेंट के लिए 10.25-इंच की स्क्रीन दी गयी है।
हुंडई क्रेटा ईवी बाहरी डिजाइन
नई क्रेटा इवी में क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप और कनेक्टेड टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए है इसमें क्रेटा 2024 के डायमंड-कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए है।