HMD Skyline 2, HMD Skyline 2 GT और Fusion 2, जाने कब आ सकते हैं मार्केट में?
Hmd Skyline 2 : आपको बता दे की मोबाइल ब्रांड HMD आने वाले कुछ महीनो में अपनी स्काईलाइन सीरीज की विस्तार से प्लानिंग कर रहा है। जानकारी मिल रही है उनके अनुसार बताया जा रहा है कि ये दो मोबाइल HMD Skyline 2, HMD Skyline 2 GT जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही अलग से आपको बताएं तो HMD Fusion 2 की जानकारी भी लीक हुई है। इसमें खास बात यह है कि स्काईलाइन 2 के लॉन्च टाइमलाइन को शेयर किया गया है। चलो आगे इन तीनों फोंस से जुड़ी जानकारी विस्तार से समझाते है, और जाने की कोशिश करते हैं कि क्या बेस्ट रहने वाला है।
HMD Skyline 2 लॉनच जानकारी लीक
– सोशल मीडिया साइट एक्स पर यूजर HMD_MEME बता रहे हैं, कि HMD Skyline 2 इस साल जुलाई में लॉन्च होने कि संभावना है। जब इसका ओरिजिनल मॉडल पेश किया गया था उसको लॉन्च किए हुए एक वर्ष पूरा हो जाएगा उसके बिल्कुल एक साल बाद होगा।
– एक पोस्ट में यूजर ने यह भी बताया है कि HMD Skyline 2 GT और HMD Fusion 2 का काम चला रखा है। परन्तु , इन दोनों डिवाइसेज के लिए फिलहाल कोई स्पष्ट लॉन्च टाइमलाइन नहीं बताया गया है।
एचएमडी स्काईलाइन 2 या स्काईलाइन 2GT के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी अभी लीक नहीं हुई है। परन्तु ,यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि यूजर-फ्रेंडली रिपेयरबिलिटी जैसे फीचर को भी बरकरार रहने कि संभावना है, और इसी के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन, पूर्व मॉडल की तरह,इनके सक्सेसर भी ग्लोबल अनाउंसमेंट में कुछ समय बाद ही भारत में लॉन्च होने कि संभावना है।
जैसा कि आपको याद होगा पहले वाले मॉडल HMD Skyline में 6.55-इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट है। इसमें बैक पैनल पर 108MP + 13MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 50MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इस फोन में 4,600mAh की यूजर-रिप्लेसेबल बैटरी भी दी गई है। यह 33W वायर्ड चार्जिंग और 15W मैग्नेटिक वायरले सचार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इस फोन को भारत में ₹35,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
आखिर में यह जानकारी भी बता दें कि HMD Fusion 2 पहले के HMD Fusion का अपग्रेड भी बनाया जा सकता है। जिसे भारत देश में नवंबर 2024 में ₹17,999 की कीमत पर पेश किया था। इस फोन को स्मार्ट आउटफिट्स (बैक कवर) के लिए मॉड्यूलर डिजाइन के साथ लाया गया था।इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट भी मौजूद है। यह 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा भी देता है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। इस फोन की डिस्प्ले 6.56-इंच HD+ है।
Cryptocurrency? क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कैसे करें, फायदे और नुकसान
Vivo T4 5G Launch: 7300mAh धमाकेदार बैटरी के साथ, जाने कीमत और खासियत