crossorigin="anonymous">

स्वच्छता संस्कृति का निर्माण ही स्वस्थ रखेगा, Government School में स्वस्थ बनेगा इंडिया कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता संस्कृति का निर्माण ही स्वस्थ रखेगा, Government School में स्वस्थ बनेगा इंडिया कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता संस्कृति का निर्माण ही स्वस्थ्य रखेगा सही तरीके से हाथ धुलाई करके रोगों से बचे – पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही भाग दो में स्वस्थ बनेगा इंडिया पर कार्यक्रम आयोजित किया ।

प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री और व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार डेटाल स्कूल स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत हाथ धुलाई का महत्व समझाया।श्रीमती मीना कंवर देवड़ा ने रोगाणु कैसे फैलते हैं यह ग्लीटर के माध्यम से समझाया। एक दूसरे के सम्पर्क में आने से हाथ मिलाने से रोगाणु कैसे फैलते हैं यह खेल खेल में सीखाया।

हाथ नहीं धोने से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों से हाथ धुलाई कराई । ममता इंस्टीट्यूट मदर एंड चाइल्ड केयर के द्वारा आयोजित डेटाल बनेगा स्वच्छ इंडिया सिरोही ब्लाक समन्वयक श्रीमती मीना कंवर देवड़ा ने विद्यार्थियों को नियमित हाथ धुलाई हेतु साबुन, लिक्विड हैण्ड वाश उपलब्ध कराये। कार्यक्रम में श्रीमती चन्द्रकान्ता चौहान,सोनल राठौड़, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारा देवी, सहायिका सीता देवी, आशा फूल बानों उपस्थित रही।

सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट सिरोही

यह भी पढ़ें:

ओटाराम व लुंबाराम की अध्यक्षता में Manora Sirohi में Bjp सदस्यता अभियान से जुड़े लोग

Rajasthan Roadways बसों के निरीक्षण के दौरान होगी वीडियोग्राफी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version