crossorigin="anonymous">

इस मानसून कार को जंग से बचाने के लिए अपनाएँ ये आसान उपाय, आगे नहीं आएगी कोई दिक्कत

देश में मानसून का सीजन शुरू हो चुका है कई इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है बारिश के होने से लोगो को गर्मी से राहत मिली है लेकिन इस दौरान कार की देखभाल करना काफी मुश्किल होता जा रहा है बारिश के कारण कई बार गाड़ियों में जंग लगने की दिक्क्त भी आ जाती है। जंग कार की बॉडी और अन्य पुर्जो को नुकसान पहुँचाती है इसकी मरम्मत में आपको काफी खर्च करना होता है ऐसे में आज हम आपको कार को जंग से बचने के लिए कुछ आसान टिप्स बता रहे है तो आइए जान लेते है।

कार को नियमित रूप से धोएं
बारिश में कार का इस्तेमाल करने से वह काफी गंदी हो जाती है। इसलिए बारिश में कार को इस्तेमाल करने के बाद उसे धोकर पार्क करना सही होता है। कार पर जमा गंदगी, मिट्टी और कीचड़ हट जाएगा, जो जंग लगने का कारण बन सकते हैं।

कार को सूखे स्थान पर करे पार्क
कार को ऐसी जगह खड़ी न करे जहां से लगातार पानी गिरता रहता है कार को किसी गैरेज या छायादार स्थान पर पार्क करना सही होता है इससे बारिश का पानी सीधे कार पर नहीं गिरता और इससे जंग लगने का खतरा भी नहीं रहता है।

कार के अंदर जमा पानी को हटाएं
कई बार बारिश में दौरान दरवाजे और खिड़कियां खोलने से पानी कार के अंदर चला जाता है। इससे जंग लगने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए कार के अंदर जमा पानी को तुरंत साफ कर दे। इसके लिए आप कपड़े से कार को पोंछ सकते हैं।

एंटी-रस्ट कोटिंग करवाएं
अपनी कार को जंग से बचाने के लिए आप एंटी-रस्ट कोटिंग भी करवा सकते हैं। यह कोटिंग कार के मेटल के हिस्सों को जंग से बचाने में मदद करती है।

कार के पुर्जों की नियमित जांच करवाएं
अपनी कार के पुर्जों, जैसे कि इंजन, ब्रेक और सस्पेंशन, की नियमित रूप से जांच करे। इससे जंग लगने के शुरुआती संकेतों का पता लगाना आसान हो जाता है और आप समय रहते ही उन्हें ठीक करवा सकते हैं।

जंग लगे हिस्सों को जल्दी से ठीक करवाएं
यदि आपकी कार में जंग लग गयी है तो इसे जल्द से जल्द ठीक करवा सकते है। जंग लगने पर तुरंत ठीक करवाने से आपका खर्चा भी कम आएगा। वही यदि आप थोड़ा भी समय लगाते है तो आपको अधिक पैसे देने होंगे।

Also read : धोनी लवर्स के लिए लांच हुई उनके सिग्नेचर वाली SUV इस साल कंपनी करेगी सिर्फ 100 यूनिट की सेल

गजब के सेफ्टी फीचर्स के साथ में लांच हुई Tata का यह वेरिएंट, टर्बो पावर के साथ में मिलेगा 6 एयरबैग, कीमत 9.49 लाख रूपये

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version