crossorigin="anonymous">

अब ट्रेन में ही मिलेगी ATM की सुविधा: चलती ट्रेन में आसानी से निकाल सकते हैं कैश, रेलवे की नई शुरुआत

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब ट्रेन में ही मिलेगी ATM की सुविधा: चलती ट्रेन में आसानी से निकाल सकते हैं कैश, रेलवे की नई शुरुआत

First ATM Train In India: इंडियन रेलवे अपने यात्रियों के लिए वसे तो अलग-अलग सुविधा और नई ट्रेन लाने की दिशा में काम कर रहा है। ताकि यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक और यादगार रहे। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इंडियन रेलवे ने पंचवटी एक्सप्रेस में ATM की सुविधा शुरू की है।

आपको बता दे कि यह भारत की पहली ट्रेन होगी जिसमें आपको ATM की सुविधा मिलेगी। यह मध्य रेलवे (सीआर) की ट्रेन है, जो मनमाड़ (नासिक) से मुंबई तक जाती है। पंचवटी एक्सप्रेस के AC कोच में इसे लगाया गया है, और बीते मंगलवार को इसका ट्रायल पूरा हुआ है। अब इससे चलती ट्रेन में यात्रियों को कैश रुपए निकालने की सुविधा मिलेगी।

क्यों लिया गया यह निर्णय

रेलवे द्वारा यह निर्णय इसलिए लिए गया है, ताकि लंबी दूरी तक सफर करने वाले यात्रियों को रूपयों की प्रॉब्लम ना हो। और साथ ही चलती ट्रेन में कैश विड्रोल करने की बेसिक सुविधा यात्रियों को उपलब्ध हो सके।
आपको बता दें कि कोच के अंदर एटीएम को एक क्यूबिकल में रखा गया है किसी दुर्घटना और सुरक्षा को देखते हुए इसे शटर में बंद किया गया है और इसके साथ ही 24×7 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी।

वैसे तो एटीएम को एसी कोच में रखा गया है लेकिन पंचवटी एक्सप्रेस की एक साथ जूड़ी 22 कोच की लॉबी के कारण सभी यात्री इसको काम में ले सकते हैं।

कैसी रही टेस्टिंग

यह पहल रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच इनोवेटिव एंड नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम (INFRIS) के माध्यम से शुरू किया गया एक प्रोजेक्ट है। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी-कसारा खंड में मामूली नेटवर्क आउटेज को छोड़कर, टेस्टिंग के दौरान मशीन सुचारू रूप से ऑपरेट की गई। बता दें कि ये एरिया सुरंगों और भूभाग के कारण अपने कमजोर मोबाइल रिसेप्शन के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यदि यह सुविधा सफल साबित होती है, तो अन्य ट्रेनों में भी ऐसे एटीएम लगाए जा सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें :

लोहे का या प्लास्टिक का? गर्मी में कौनसा कूलर रखेगा ठंडा, किसे खरीदना चाहिए?

गर्मी में स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के पांच कारण, आप भी जान लें

Share This Article
2 Comments