इस बार खाटू लक्खी मेले में श्याम बाबा के साथ-साथ माता वैष्णो देवी के भी दर्शन होंगे, प्रवेश द्वार पर नारियल बांधें जाएंगे
Khatu Shyam Ji Mela : राजस्थान में सीकर के प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले का आयोजन 28 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक चलेगा । आपको बता दें कि इस बार बाबा के मंदिर को वैष्णो देवी व शीश के दानी थीम पर दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सजाने के लिए न्यूजीलैंड, चीन के साथ 5 देशों से हाइड्रेंजिया, लिली, रेडबेरी,ऑर्किड फूल मंगवाए जा रहे हैं।
आपको बता दे कि इस बार मंदिर के एंट्री गेट पर सैकड़ो नारियल बाधे गये है जो लाल कपड़े में होंगे। इस बार श्रृद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी। मंदिर को रंग – बिरंगे छातों सजाया जाएगा। व इस बार कई चीजों पर पाबंदी भी लगाई गई है। पहली बार खाटू मेले में 3 नई व्यवस्था हुई हैं। मेटल डिटेक्टर से भक्तों की काउंटिंग होगी, AI से पार्किंग व्यवस्था और इमरजेंसी हॉस्पिटल बनाया गया है।
इस बार साइड में पिलरों पर भी सजावट की गई है व मंदिर को सजाने के लिए पांच देशों से फूल मंगवाए गए हैं । 150 कारीगर सजावट के लिए लगे हुए हैं आपको बता दे की सजावट का कार्य 17 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चला है। इसमें मंदिर को बहुत ही खूबसूरत सजाया गया है।
वैष्णो देवी मंदिर की घंटियों की तर्ज पर इनको सजाया गया है पीलरों पर भी सजावट की गई है जैसे-जैसे भक्त आगे बढ़ेंगे वैसे-वैसे उनको 75 फुट की ऊंचाई पर लाल कपड़े में नारियल दिखाई देंगे।वहीं, बैंकॉक, हॉलैंड, न्यूजीलैंड सहित 5 देशों से आएंगे फूल, जिससे बाबा का श्रृंगार किया जाएगा. जिसमें हाइड्रेंजिया, लिली, रेडबेरी, ऑर्किड जैसे विदेशी फूल शामिल हैं. देसी फूल कोलकाता के साथ कई राज्यों से आने वाले हैं।
क्या-क्या पाबंदी रहेगी :
1. वीआईपी लोगों की कोई व्यवस्था नहीं होगी।
2. 8 फीट से अधिक ऊंचाई वाले निशान ले जाने पर पाबंदी होंगी।
3. कांच की बोतल में इत्र ले जाने पर पाबंदी।
4. प्रवेश द्वार तक ही बजा पाएंगे ढोल नगाड़े।
5. डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी।
व्यवस्था क्या-क्या रहेगी :
व्यापारियों के लिए खास व्यवस्था की जाएगी।
इमरजेंसी में मेडिकल ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाएगी।
पार्किंग सीकर-रींगस रोड़ के मंडा मोड़ के पास होगी।
ई-रिक्शा के जॉन 4 के हिसाब से रूट तय किए जाएंगे व बिना पास के एंट्री नहीं दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें :
खाटू मेले में जा रहे हैं तो ध्यान रखें इन सब बातों का, Khatu Mela 2025
होलिका दहन में ऐसे दूर करें अपने दुख, दर्द, परेशानियां जलाकर, Holika Dahan upay 2025