crossorigin="anonymous">

एकादशी के दिन गलती से भी न करे चावल का सेवन, इसमें छिपे होते है सारे पाप, जानिए पूरी कथा

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस बार निर्जला एकादशी 18 जून को पड़ रही है इस व्रत के दिन क्यों चीजें ऐसी है जिन्हें खाने की शख्त मनाही है, इस दिन चावल नहीं खाया जाता है ऐसा क्यों है तो आइए जान लेते है इससे जुड़ी जानकारी जान लेते है।

आपको बता दे, एकदशी का जन्म उत्पन्ना एकादशी पर हुआ था। एकादशी एक देवी थी जिनका जन्म भगवान विष्णु से हुआ था उन्होंने असुरों का अंत करने के लिए भगवान विष्णु की मदद की। इस पर भगवान विष्णु प्रसन्न हुए और वरदान मांगने को कहा, इस पर कन्या ने कहा कि अगर कोई मनुष्य मेरा उपवास करे तो उसके सारे पापों का नाश हो जाए और उसे विष्णु लोक मिले। इस पर भगवान ने इस कन्या को वरदान दिया और एकादशी नाम दिया। इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते जाते है और उन्हें विष्णु लोक मिलता है।

एकादशी के दिन क्यों नहीं खाते चावल

जब विष्णु जी एकादशी से सभी पापों को नष्ट करने के लिए कहा तो एकादशी के सभी पाप नष्ट हो गए लेकिन कुछ पाप चावल में छिप गए। इससे नाराज एकादशी ने चावल को श्राप दिया कि एकादशी के दिन चावल नहीं खाया जाएगा। ऐसे में माना जाता है कि एकादशी के दिन सभी पाप चावल में होते है इस दिन चवाल बनाने की मनाही होती है।

अगले दिन चावल खाकर ही करे पारण

एकादशी के दिन चावल नहीं खाया जाता है लेकिन जो लोग इस व्रत रखते है उन्हें अगले दिन व्रत का पारण चावल खाकर ही करना चाहिए। तभी आपका व्रत पूर्ण होता है। आपको बता दे, एकादशी व्रत के नियम का पालन दशमी की शाम से शुरू कर देना चाहिए। इसके बाद द्वादशी को सुबह इस व्रत को खोलना चाहिए।

Also read : आज के दिन मीन राशि वाले संभल कर रहे, Aaj ki Rashifal Kya hai, 22 February Rashifal

Friday 23 February Rashifal, 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, आज की राशिफल

Share This Article
Leave a comment