CMF Phone 2 Pro हुआ इंडिया में लॉन्च, आइए देखें इस अनोखे डिजाइन वाले फोन की रेट और स्पेसिफिकेशंस
Nothing : नथिंग कंपनी के सभी ब्रांड CMF उसने अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में लेटेस्ट Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.2 दिया गया है और खास बात तो यह है कि इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और प्रीमियम कैमरा सेटअप दिया है। खुशी की बात तो यह है कि कंपनी 3 साल तक Android update और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा भी किया है।
CMF Phone 2 Pro की price
8GB RAM + 128GB Storage – ₹18,999
8GB RAM + 256GB Storage – ₹20,999
कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया है, (1) 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ और(2) 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के साथ। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रएसडी(micro SD) कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
CMF Phone 2 Pro स्पेसिफिकेशन्स
6.77 120Hz AMOLED Display
MediaTek Dimensity 7300 Pro
8GB RAM + 256GB Storage
50MP Triple Rear Camera
16MP Selfie Camera
33W 5,000mAh Battery
बैटरी : 91मोबाइल्स द्वारा की गई टेस्टिंग में इस फोन का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 12 घंटे 38 मिनट का रह। इस फोन में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसके अलावा 5वॉट रिवर्स वायर्ड चार्जिंग फीचर भी इसमें दिया गया है। इस फोन की टेस्टिंग के दौरान यह पता चला है कि यह फोनफोन 20 से 100 प्रतिशत होने में केवल 59 मिनट ही लेता है।
कैमरा : CMF Phone 2 Pro का कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (f/1.88 अपर्चर, EIS, PDAF) दिया है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल टेलीस्कोप लेंस (f/1.85 अपर्चर, 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम) और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर (119.5° FOV) भी मौजूद करवाया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा (f/2.45 अपर्चर) भी दिया गया है।
और इस फोन में सीएमएफ फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30FPS पर और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग 30/60FPS पर भी सपोर्ट करता है। साथ ही EIS स्टेबिलाइजेशन, Ultra XDR, Portrait Optimiser और Night Mode जैसे फीचर्स भी मौजूद करवाए हैं।
फीचर्स : ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 150% अल्ट्रा वॉल्यूम स्पीकर और दो हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G डुअल मोड (NSA और SA) दिया है और मल्टीपल 5G बैंड्स को भी सपोर्ट करता है। CMF Phone 2 Pro में IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस मिलती है। सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सिक्योरिटी भी दि है। और कनेक्टिविटी के लिए WiFi 6 और Bluetooth 5.3 जैसी लेटेस्ट कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी दी गई है।
परफॉर्मेंस : परफॉर्मेंस को smooth बनाने के लिए Nothing OS 3.2 को पेश किया गया है, जो Android 15 पर आधारित है और इस फोन में पावर के लिए मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7300 प्रो चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, इसमें 8 कोर का CPU है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5GHz तक जाती है।
डिस्प्ले : यह डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है। फोन का पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाता है, जिससे यह धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी ऑफर करता है। CMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच का फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो Panda Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है।डिस्प्ले में HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 10-बिट कलर डेप्थ और 2160Hz PWM डिमिंग भी सपोर्ट करता है।
Tecno Spark 40C गीकबेंच और Pova 7 (4G) एफसीसी साइट पर हुआ लीक, क्या है फीचर्स