crossorigin="anonymous">

Chirawa Khabar: शहिद के नाम पर बने विद्यालय के द्वार का शहादत दिवस पर लोकार्पण

Chirawa Khabar: शहिद के नाम पर बने विद्यालय के द्वार का शहादत दिवस पर लोकार्पण

चिड़ावा न्यूज़: झुंझुनू जिले की चिड़ावा तहसील के गांव ला‌ंबा गोठड़ा में शहीद जवान सिंह कालीरावणा के शहादत दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद जवान सिंह कालीरावणा के नाम पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबा गोठड़ा का मुख्य द्वार बनाया गया था। जिसका लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने की जबकि झुंझुनू सांसद बृजेंद्र सिंह ओला मुख्य अतिथि और पिलानी विधायक पितराम सिंह काला वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम कैसा रहा

कार्यक्रम में शहीद जवान सिंह कालीरावणा के पूरे परिवार व बहन भलकोरी देवी का सम्मान किया गया। सांसद बृजेंद्र सिंह ओला शहीद जवान सिंह की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत हमेशा याद रखी जाएगी। इसी के साथ सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने लांबा गोठड़ा को अपना घर बताते हुए कहा कि वह गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने भी शहीद परिवार और गांव के विकास के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में कौन-कौन उपस्थित रहा

कार्यक्रम मे काँग्रेस प्रवक्ता यश वर्धन सिंह शेखावत, जिला परिषद सदस्य विनीता रणव, नरेंदर लमोरिया, पर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, निहाल सिंह रणवा, उप प्रधान विपिन नुमिया, सरपंच संजय सैनी, अनिल कटेवा, महावीर सिंह, हवा सिंह बजावा, शीशराम धतरवाल, अमर सिंह नुनिया, विनोद डाँगी, सूनील जानू, उमेद सिंह बराला, शहीद परिवार के महिपाल सिंह, ओमप्रकाश कलिरावणा, राम भेर कलिरावणा, राजवीर कलिरावणा, कुलदीप कलिरावणा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :

Physiotherapy Home Service Chirawa: चिड़ावा Jhunjhunu में भी अब घर पर फिजियोथैरेपी सर्विस

Sirohi Football Pratiyogita: 19 वर्ष आयु वर्ग फुटबॉल खेल प्रतियोगिता प्रथम स्थान खिलाड़ीयों का भव्य स्वागत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version