crossorigin="anonymous">

BYD Seal इलेक्ट्रिक कार इस दिन हो रही भारत में लॉन्च, 600km की रेंज के साथ देगी MG ZS और Hyundai Kona को टक्कर

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BYD Seal : चीनी कंपनी BYD ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रॉनिक सेडान कार BYD Seal को मलेशिया में लॉन्च किया है. आपको बता दे कि वहां पर इसे दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है, जहां पर इस गाड़ी को इंश्योरेंस के बिना 31.42 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है. वही अब BYD Seal को भारत में भी लॉन्च करने की तेयारी है.

BYD Seal इस दिन होगी भारत में लॉन्च

आपको बता दे की BYD Seal जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस कर चुकी है, साथ ही बताया जा रहा है कि जब भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए BYD ने 5 मार्च को लॉन्च करने की घोषणा की है. वही BYD Seal को देखा जाए तो यह ओशन से इंस्पायर्ड नजर आ रही है. वही कंपनी का दावा किया गया है, इसकी रेंज भी काफी ज्यादा है. आईए जानते हैं इसके बारे में अधिक जानकारी,,

BYD Seal Specifications

Acceleration0 – 100 km/h   3.8 sec
Top Speed         180 km/h
Electric Range *               510 km
Total Power       390 kW (530 PS)
Total Torque     670 Nm
Drive    AWD

BYD Seal EV की बेटरी पावर पैक और रेंज

BYD Seal EV के डायनामिक वेरिएंट में 61.4 kWh एलएफपी ब्लड बैटरी देखने को मिलेगी, जिसके साथ 204hp की सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को शामिल किया गया है, जो इसके पिछले पहियों को पावर देने का काम करती है. कंपनी अपनी इस मॉडल के लिए जबरदस्त 510 किमी तक की रेंज का दावा करती है.

इसके साथ ही इसके दुसरे वेरियंट मिड स्पेस को 82.5 kWh बैटरी वाले पावर पैक के साथ लाया जाएगा, जिसमे 650 किमी की रेंज दी जायेगी और इसके टॉप ऑफ द लाइन AWD परफॉरमेंस वेरिएंट में 82.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, इसमें ड्यूल मोटर को जोड़ा गया है.

BYD Seal डिजाईन

BYD Seal डिजाईन की बात की जाये तो इसमे ओसियन एक्स कांसेप्ट कार पर बेस्ड बताया जा रहा है, जिसमें ऑल ग्लास रूफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, के साथ, इसके पिछले हिस्से में पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार मौजूद है. जिसके कारण यह कफी खुबसुरत नाजर आ रही है.

BYD Seal की भारत में कीमत

अभी तक कंपनी ने इसकी प्राइस के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, अन्य देशों में मौजूदा कीमत को देखते हुए इस गाड़ी की कीमत भारत में 25 लाख रुपए तक जा सकती है, वहीं भारत में इसका मुकाबला MG ZS EV and Hyundai Kona इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियां से होगा.

Share This Article
Leave a comment