crossorigin="anonymous">

BMW की नई इलेक्ट्रिक बाइक 1 घंटे में देती है 253Kmph तक की रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

जर्मनी की लग्जरी बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी BMW ने भारतीय मार्किट में एक अपनी अपडेटेड S 1000 XR को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने पुराने मॉडल की तुलना में कई चेंजेज किए है पुराने मॉडल की तुलना में इसकी ऊंचाई 10 mm है वही लंबी दूरी और ज्यादा समय तक बाइक को चलाने के हिसाब से कम्फर्टेबल राइडिंग सीट दी गयी है इसकी लम्बाई और चौड़ाई को बढ़ाकर ज्यादा कम्फर्टेबल बना दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 22.5 लाख रूपये तक है।

BMW S 1000 XR का डिज़ाइन

BMW S 1000 XR में आपको कई सारे नए कलर ऑप्शन दिए गए है इसमें कुछ अपडेटेड ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाते है इसमें आगे की तरफ इंटीग्रेटेड स्प्लिट LED हेडलाइट मिल जाती है इसके ऊपर एक स्मोक्ड वाइजर भी मिलता है जो इस बाइक को और भी अधिक पावरफुल बनाता है।

BMW S 1000 XR के फीचर्स

BMW S 1000 XR में आपको कई तरह के फीचर्स दिए गए है जिनमें स्पोर्ट टूरर में स्टैंडर्ड तौर पर लीन-सेंसिटिव ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और व्हील कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है इस मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन-डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल-डिस्क सेटअप से लैस है वही इस बाइक को कस्टमाइज किया जा सकता है।

BMW S 1000 XR के माइलेज और रेंज

इस बाइक में आपको अपडेटेड 999 cc, इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11,000rpm पर 168bhp की पावर और 9,250rpm पर 114 NM का टॉर्क देता है इसके साथ ही क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है इसमें आपको 4 राइड मोड रेन, रोड डायनामिक और डायनामिक प्रो से लैस जैसे फीचर्स दिए गए है इस बाइक की स्पीड की बात करे तो करीब 253Kmph तक है। जो 3.25 सेकेंड में 0-100Km/h रफ्तार पकड़ लेती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version