crossorigin="anonymous">

BMW ने लांच की यह दमदार एडवेंचर बाइक, 1300 CC इंजन के साथ में देगी 200Km तक का माइलेज

भारत और ग्लोबल मार्केट में लग्जरी और प्रीमियम टू व्हीलर बेचने कंपनी BMW ने अपनी न्यू BMW R 1300 GS बाइक की लांचिंग की है। भारत में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 20.95 लाख रुपए तक है। यह एडवेंचर बाइक है इसे 5 वैरिएंट में लांच किया गया है इसमें आपको व्हाइट, ट्रिपल ब्लैक 1, ट्रिपल ब्लैक 2, GS ट्रॉफी और ऑप्शन 719 शामिल है यह सभी वेरिएंट कलर्स के साथ साथ अलग अलग डिवाइसेज से लैस है हालाँकि इसके डिज़ाइन, इंजन और सेटअप लगभग एक जैसे है।

बुकिंग शुरू, इसी महीने से डिलीवरी भी होगी
इस बाइक के साथ में आपको 3 पैकेज मिल जाते है जिसमें कम्फर्ट, डायनेमिक और टूरिंग जैसे फीचर्स शामिल है कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है इसके डिलीवरी आखरी महीने में शुरू हो सकती है वही इंडिया के मार्केट में इस बाइक का मुकाबला मल्टीस्ट्राडा V4, हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 और ट्रायम्फ टाइगर 1200 जैसी बाइक से होने जा रही है।

मिलेगा 1300 CC का एडवांस इंजन
इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 1300cc, लिक्विड-कूल्ड, बॉक्सर इंजन दिया है यह 7,750rpm पर 145bhp का पावर और 6,500rpm पर 149nm का टॉर्क जनरेट करता है इसको 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है इसमें आपको ऑप्शनल क्विकशिफ्टर का फीचर्स मिल जाता है इसकी टॉप स्पीड 200 km/h से ज्यादा है। वही इसमें 0 से 100 km/h की स्पीड सिर्फ 3.39 सेकेंड में ही पकड़ लेती है।

विंडस्क्रीन, 4 राइडिंग मोड
अब बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें लाइट व्हाइट इलेक्ट्रिक विंडस्क्रीन, डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट और एक TFT स्क्रीन मिलती है, जिससे विभिन्न राइडर एड्स के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर का उपयोग कर सकते हैं। राइडर एड्स की बात करें तो इसमें ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, चार राइडिंग मोड – ईको, रेन, रोड और एंड्यूरो, मिल जाते है। इसके साथ इसमें हिल स्टार्ट कंट्रोल, ब्रेक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर कंट्रोल दिया गया है यह कीलेस राइड, हीटेड ग्रिप्स और चार्जिंग स्लॉट समेत कई फीचर्स मिल जाते है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version