crossorigin="anonymous">

आखिरी टी 20 मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुए बड़े रिकॉर्ड, जानकार छूट जाएंगे पसीने

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चौथे प्रयास में ICC टूर्नामेंट का खिताब जीत पाई है। इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2022 में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है लेकिन वहां भी टीम को सफलता नहीं मिल पाई। पिछले साल वनडे कप 2023 में भी टीम ने लगातार मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटा था लेकिन खिताबी मुकाबले से इंडिया चूक गयी। हालाँकि इस बार लगातार 8 वी जीत के साथ भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनने में कामयाब रही। इस बार फ़ाइनल मैच जीतने के साथ ही रोहित के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए, जिन्हें तोड़ने में खिलाड़ियों के पसीने छूट जाएंगे।

50 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले पहले कप्तान
भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 करियर के आखिरी मैच के दौरान बड़ी जीत दर्ज की है। रोहित ने 2021 में टीम की कमान संभाली थी और उसके बाद से उन्होंने 62 मैचों में टीम का नेतृत्व किया और 50 मैच में जीत हासिल की। टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहा है।

टी20 विश्व कप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने साल 2007 में टी20 विश्व कप का ख़िताब जीतने सफलता अर्जित की है। फ़ाइनल में उन्होंने 16 गेंद में 30 रन की हिस्सेदारी निभाई है। उस वक्त एमएस धोनी टीम के कप्तान रहे। इस बार वह बतौर कप्तान खेलने उतरे थे और टीम के चैंपियन बने। इसी के साथ वह 2 बार टी 20 विश्व कप जीतने वाले क्रिकेटर बन गए है।

100 प्रतिशत जीत रिकॉर्ड
रोहित शर्मा 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड के साथ टी20 विश्व कप जीतने वाले पहले कप्तान बन गए है। इससे पहले वनडे विश्व कप में टीम ने फॉर्मेट बदला लेकिन रोहित का दबदबा कायम रहा है वही भारत ने जब 2007 में आखिरी बार टी-20 विश्व कप जीता था, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में 10 रन से हार गया है। हालांकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

Also read : 50MP के सेल्फी कैमरा और 3D कर्व डिस्प्ले वाला Vivo का यह स्मार्टफोन मिल रहा है आधे से भी कम कीमत, यहाँ चैक करे ऑफर और डिटेल्स

12GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आया OPPO का जबरदस्त फ़ोन, मिलेंगे एक से बढ़कर एक लाजवाब फीचर्स

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version