IPL2024 : इसी महीने IPL 2024 के नए सीजन की शुरुआत होने वाली है, इसमें अब कुछ ही दिन बाकी रहे हैं। वहीं इसकी शुरुआत के पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि, उनकी टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से आने वाले मेचो से बाहर हो सकता है।
CSK टीम को लगा बड़ा झटका
इस साल 22 मार्च को IPL की शुरुआत होने वाली है, वहीं पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने खेलते हुए नजर आने वाली है। पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक बार फिर से ख़िताब को बचाने मैदान पर उतरते हुए यह टीम देखी जा सकती है।
ड्वेन कॉन्वे नही होंगे IPL में शामिल
वही इस समय खबर आ रही है कि, न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई T20 सीरीज में चोट की वजह से बाहर हो गये है। ऐसे में वह आने वाले समय में, T20 सीरीज के एक मैच और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ipl में चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाला यह न्यूजीलैंड का बल्लेबाज अंगूठे की सर्जरी के चलते आईपीएल 2024 के शुरुआती मेचो में देखने को नहीं मिलेगा।
ड्वेन कॉन्वे का खेलना मुसीबत
ड्वेन कॉन्वे को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अहम खिलाड़ी माना जाता है, ऐसे में इस खिलाड़ी की अनुपस्थिति से चेन्नई सुपर किंग्स को भी काफी नुकसान हो सकता है। ड्वेन कॉन्वे का मौजूदा फार्म भी काफी शानदार है। ऐसे में यह शुरुआती मेचो में नहीं रहते हैं तो, यह टीम के लिए बड़ी मुसीबत साबित होने वाली है। पिछले सप्ताह चेन्नई सुपर किंग्स का प्रेक्टिस शिविर भी शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे इस अभ्यास शिविर में चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी खिलाड़ी भी जल्द ही जुड़ने वाले है।
ड्वेन कॉन्वे का IPL 2023 में सफर
ड्वेन कॉन्वे का आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा था। पिछले सीजन को देखे तो उन्होंने CSK को चैंपियन बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई है, उन्होंने 2023 में 51.69 की औसत से 672 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले थे। इस बार भी उनसे इसी तरह की उम्मीदे की जा रही है।