बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में यदि आप भी अपनी बालकनी और छत पर पौधे लगे हुए है यदि इन्हे सही पोषक तत्व नहीं मिल रहा है इनमें फूल और फल नहीं आए। तो आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे है। यदि आप अपने गार्डन में टमाटर, धनिया जैसे पौधे लगाए है तो कचरे से बनी ऑर्गेनिक खाद डाल सकते है। यह पौधे के विकास में मदद करती है। और कोई नुकसान नहीं पहुँचाती है।
चाय की पत्ती
बची हुई चाय की पत्ती को फेंकनी की बजाय किसी बर्तन में इकट्ठा कर लेवे। ये सबसे बेहतरीन और आसानी से बन जाने वाली ऑर्गेनिक खाद है। जिसे आप पौधों में डाल सकते हैं। यह मिट्टी की प्रोडक्टिविटी बढ़ता है।
प्याज के छिलके
प्याज के छिलके को किसी बोतल में भरें और साथ में पानी डालें। इसे करीब 15 तक रखा रहने दें और फिर इस्तेमाल करें। सल्फर वाली ये खाद पौधों को सारे पोषक तत्वों को मिट्टी से सोखने में मदद करेगी। इस प्याज के छिलके के पानी को आप लगभग सारे पौधों में डाल सकती हैं।
केले का छिलका
केले के छिलके एक बर्तन में रखकर कुछ दिनों के लिए रख कर छोड़ देवे। इसके बाद फिर मिट्टी में डालें। केले के छिलके में फास्फोरस और दूसरे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं। जो पौधे को ग्रो करने और आसानी से फैलने में मदद करते है।
अंडे का छिलका
पौधों को तेजी से बढ़ाने के लिए खाद डालना चाहते हैं तो अंडे के छिलके को डाल सकते है। इन छिलकों को चूर कर लें और मिट्टी में डाल दें। इससे पौधे तेजी से बढ़ते हैं।
Also read : 12GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आया OPPO का जबरदस्त फ़ोन, मिलेंगे एक से बढ़कर एक लाजवाब फीचर्स
Xiaomi ने लॉन्च किया Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen), जो देंगे सिंगल चर्च में 35KM की रेंज