crossorigin="anonymous">

Beauty Skin : खूबसूरती के लिए करें ये घरेलु उपाए, गोरा होना हुआ एक दम आसान

Beauty Skin : खूबसूरती के लिए करें ये घरेलु उपाए, गोरा होना हुआ एक दम आसान

सुंदर दिखना कौन नहीं चाहता और इस चाहत में आप क्या करते हैं? अच्छे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, घरेलू नुस्खे आजमाते हैं और तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं। खूबसूरती को हासिल करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी किए जाते हैं। महंगी से महंगी क्रीम, लोशन आदि सबका उपयोग किया जाता है। लेकिन यह भी सच है कि रंगत केवल एक ही रात में नही बदली जा सकती इसमें समय लगता है। अगर आप भी अपनी रंगत को गोरा करना चाहते है तो घर में उपलब्ध चीजों की सहायता से ऐसा किया जा सकता है।

1. कच्चे आलू को पीस कर उसका रस निकाले और इसे रोजाना अपने चहरे पर लगाये फिर 15 मिनट बाद में चेहरा धो लें । रंग जल्दी ही साफ होने लगता है

2. कच्चा पपीता पीस कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं इससे रोमछिद्रों की सफाई होती है और त्वचा भी निखरती है ।

3. एक बाल्टी ठण्डे या गुनगुने पानी में दो नींबू का रसमिलाकर गर्मियों में कुछ महीने तक नहाने से त्वचा का रंग निखरने लगता है।

4. टमाटर का टुकड़ा काटकर उससे चेहरे पर हलके-हलके मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी, त्वचा भी दमकने लगेगी।

5. आंवले का मुरब्बा रोज खाने से दो-तीन महीने में ही रंग निखरने लगता है।

6. सुबह नहाने से पहले एक नीबूं काट कर अपने चेहरे, गर्दन, बाँहों, कोहनियों पर अच्छी तरह से रगड़े फिर 10 मिनट बाद नहा लें इससे भी त्वचा का रंग निखरता है ।

7. शहद त्वचा की झुर्रियां मिटाने में बड़ा सहायक है। यह खुश्क त्वचा को मुलायम कर रेशमी व चमकदार बनाता है। चेहरे पर शहद की एक पतली तह चढ़ा लें। इसे 15-20 मिनट
लगा रहने दें, फिर इसे पोंछ लें। तैलीय त्वचा वाले शहद में चार-पांच बूंद नीबू का रस डालकर उपयोग करें।

8. गाजर का जूस आधा गिलास खाली पेट सुबह लेने से एक महीने में रंग निखरने लगता है।

9. पेट को हमेशा ठीक रखें, कब्ज न रहने दें।

10. दो चम्मच नीबूं के रस में 5-6 तुलसी के पत्ते पीस कर उसे अपने चेहरे पर लगाएं 15 – 20 मिनट के बाद धो दें चेहरा दमकने लगेगा ।

11. पका केला मसल कर चेहरे पर लगाएं। आधा घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें।यह त्वचा में कसाव लाता है तथा झुर्रियों को भी मिटाता है।

12. चार बडे चम्मच दूध, 1 छोटा चम्मच शहद और 1/2 नींबू का रस इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर रूई से अपने चेहरे पर लगाएं।कुछ देर बाद सूखने पर धो लें।

13. मलाई वाले कच्चे नारियल की मलाई अपने चेहरे पर लगाएं। रंगत में निखार आ जाएगा।

14. टमाटर के जूस में थोडा सा दही मिला कर इस मिश्रण से चेहरे पर हल्की मसाज करें। सूखने पर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

15. नहाने के पानी में कुछ बूंदें बादाम तेल डालें। त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी ।

16. अपना रंग निखारने व चेहरे से काले धब्बे दूर करने के लिए 2 बडे चम्मच दही में 10 बूंदें नीबू के रस डालकर उसे चेहरे व हाथों पर लगाएं।

17. दो चम्मच खसखस को 2 घंटे तक दूध में भिगो दे फिर उसे पीस कर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर उसे गुनगुने पानी से धो लें। रंगत बहुत ही जल्दी निखरने लगती है ।

18. गर्मियों में अपने चेहरे पर गुलाबजल या ककडी का रस लगाएं। इससे त्वचा में नयी रंगत आ जाएगी।

19. जाड़े के दिनों में दूध में केसर और एक चम्मच हल्दी का सेवन करने से भी रंग साफ होता है।

20. ताजी नारियल की गरी को मिश्री के साथ खूब चबा चबा कर खाएं ।

21. खूबसूरत त्वचा की इच्छा रखने वाले चाय कॉफी का सेवन कम से कम ही करें।

22. रोजाना सुबह शाम खाना खाने के बाद थोड़ी मात्रा में सोंफ चबा चबा कर खाने से खून साफ होता है और त्वचा की रंगत भी साफ होती है।

यह भी पढ़ो :
Dark Circles: आंखों के नीचे काले धब्बे क्यों होते हैं, यहां जानिए वजह और उपाय
क्या आप भी जोड़ों के दर्द से परेशान हो रहे हैं अगर हो रहे हैं तो आज से करें इन चीजों का सेवन –

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ विकास कुमारी. मैं इस साइट पर लेखक हूँ. मैं इस साइट पर सीरियल की जानकारी और हेल्थ टिप्स आप लोगों के साथ शेयर करती हूं | मुझे ब्लॉग का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है मुझे सीरियल और घरेलू हेल्थ टिप्स के बारे में लिखना अच्छा लगता है हमारे इस ब्लॉग पर न्यूज़, शैक्षिक, आध्यात्मिक, और हेल्थ टिप्स प्रकाशित किए जाते हैं अगर आप अपने आसपास की न्यूज़ और आपके द्वारा लिखी गई कोई कविता, कहानी या कोई लेख प्रकाशित करवाना चाहते हैं ब्लॉग पर तो आप हमें lifetimeproduction21@gmail.com इस Email ID पर भेज सकते हैं

Share This Article
3 Comments
Exit mobile version