crossorigin="anonymous">

Bayunesh नहर का पानी खून जैसा देखकर लोगों के होश उड़े

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bayunesh नहर का पानी खून जैसा देखकर लोगों के होश उड़े

नहर का पानी खून जैसा लाल देखकर लोगों के होश उड़े लोग सुबह उठे तो नहर के पानी से तेज बदबू आ रही थी जिससे लोग चिंतित हो गए। मीडिया व ग्रामीणों ने पास की फैक्ट्रीयों को दोषी ठहराया जब जांच पड़ताल की तो पाया कि उसमें रेड डाई मिलाई गई थी। तो आईए जानते हैं इस खबर के माध्यम से की पूरी कहानी क्या है

Argentina : दुनिया में बहुत सी ऐसी घटनाएं हैं जो रोज चौंकाती है लेकिन कुछ घटनाएं न धीरे-धीरे बदलाव करके चौंकाती है तो कुछ अचानक भी चौंका देती है ऐसी ही घटना है अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनेस आर्यस की। अर्जेंटीना के ब्यूनेस आर्यस की शहरी इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

जिसमें लोग सुबह उठे तो बदबू से सभी लोग परेशान हो गए और घर से बाहर जाकर देखा तो नहर के पानी का रंग खून जैसा लाल दिखाई दिया तो सभी लोग चिंतित हो गए और उस पानी से तेज बदबू आ रही थी जिससे सभी के होश उड़ गए। इस घटना से लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या है लेकिन यह जरूर समझ में आ रहा था कि मामला कुछ गंभीर है जिसकी जांच पड़ताल की जानी चाहिए तो लोगों ने व मीडिया ने जांच पड़ताल शुरू की।

बदबू आने के कारण :

आपको बता दे की इस नहर का पानी रियो डेला प्लाटा एस्चुरी में जाकर बहता है यह संरक्षित इकोलॉजिकल रिजर्व की सीमा से लगता है। इसका सही कारण अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है कि किस वजह से इनका रंग लाल हुआ है लेकिन स्थानीय लोग ने मीडिया लोगों ने पास के ही औद्योगिक केन्द्रो को ही दोषी माना है। उन्होंने अंदाजा लगाया है कि पास के ही औद्योगिक क्षेत्र के लोगों ने इसमें या तो कचरा डाला है या कोई केमिकल जिसकी वजह से इनका रंग लाल पड़ गया हैं और इसमें तेज बदबू आने लगी है।

वहीं कई स्थानीय लोगों का कहना है कि पास की टेक्सटाइल और चमड़े की फैक्ट्रियों की वजह से ऐसे हालात बने थे। ये फैक्ट्रियां सारांडी नहर में डाइ और रासायनिक कचरा छोड़ेने के लिए पहले से ही बदनाम हैं।

नहर का पानी कहां जाता है:

इस नहर का पानी रियो डेला प्लाटा में जाकर मिलता है जिसे अर्जेंटीना व उरूग्वे दोनों ही साझा करते हैं जब सुबह लोग उठे तो उन्होंने उनको बदबू महसूस हुई तो उन्होंने बाहर जाकर देखा तो नहर का सारा पानी खून जैसा लाल दिखाई दिया उनके कारणों का तो वह पता नहीं लगा पाए लेकिन उनका मानना है कि पास की ही फैक्ट्रीयों में काम करने वाले लोगों ने उनमें रासायनिक कचरा डाला होगा जिसकी वजह से इनका रंग लाल पड़ गया हैं बहुत से लोग बदबू की शिकायतें करने लगे लेकिन उनके सवालों के जवाब किसी के पास नहीं थे।

स्थानीय लोगों की  राय :

स्थानीय लोगों  ने बताया कि हमने तो इस नदी को कभी नीला, कभी हरा, कभी गुलाबी तो कभी बैंगनी रंग का भी देखा है जिसमें सतह पर बहुत सारा ग्रीस या तेल जैसा दिखता है। कई बार ये पीला भी दिखता है उसमें तब एसिड की बदबू आती है जिससे लगों के गले तक खराब हो जाते हैं। फिलहाल अर्जेंटीना के पर्यावरण मंत्रालय ने पानी के नमूनों के जमा कर जांच के लिए भेजा था जिसकी रिपोर्ट में पता चला कि पानी में लाल डाइ मिला है।

यह खबर भी पढ़ें :

Benefits of eating Belpatra सुबह खाली पेट खाने के हजारों फायदे जाने आप भी

रुक रुक के पेशाब आने से हो सकती है यह बीमारियां, जाने खुलकर पेशाब न आने के कारण

Share This Article
Leave a comment