crossorigin="anonymous">

Asus ने Ai खूबियों के साथ में लॉन्च किए दो लैपटॉप, पावरफुल प्रोसेसर 69,990 रुपयों से स्टार्ट

Asus ने Ai खूबियों के साथ में लॉन्च किए दो लैपटॉप, पावरफुल प्रोसेसर 69,990 रुपयों से स्टार्ट

Asus : कंपनी लगातार कई वर्षों से मार्केट में अच्छी पकड़ बना रखी है। जो जनरेशन के हिसाब से अपने प्रोडक्ट में मॉडिफाई अन्य परिवर्तन करती रहती है। हाल ही में आपको बता दे की Asus ने भारत में दो अपने नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इन लैपटॉप्स को पोर्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस और फ्लेक्सिबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। Vivobook सीरीज में आए Vivobook S14 (S3407VA) और Vivobook S14 Flip (TP3402VAO) में कई कमाल के फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सीरीज की शुरुआती कीमत 67,990 रुपए है। इन लैपटॉप्स को खरीदने के लिए एसुस ई-शॉप और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। आगे हम बात करेंगे इनकी कीमत कितनी है और इनमें क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं। यहां बताने वाले हैं। अगर आप लैपटॉप खरीदने वाले हैं तो यह जानकारी आपके लिए खास होने वाली है।

ASUS Vivobook S14 Flip

Asus का हाल ही में लॉन्च किया गया Vivobook S14 Flip (TP3402VAO) फ्लैक्सिबल और मल्टीमोड लैपटॉप हैं यह खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। जो वर्क और इंटरटेनमेंट दोनों में अच्छी परफॉर्मेंस चाहते हैं। इस लैपटॉप की आपको खास बात बताएं तो इसमें Copilot की दी गई है, जिसके द्वारा यूजर से डायरेक्टर AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा हम बात करेंगे इसके कैमरे के बारे में तो Full HD IR कैमरा दिया गया है जो डायरेक्ट windows Hello सपोर्ट करता है। इन फैसिलिटी के साथ ही फिजिकल प्राइवेसी शटर भी मौजूद है।  जिससे सेफ्टी बनी रहती है।

इस लैपटॉप की वजन की हम बात करें तो 1.5 किलोग्राम है। इसी के साथ इसमें मैटेलिक लीड दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। यह लैपटॉप US MIL-STD 810H ड्यूरबिलिटी स्टैंडर्ड्स को भी पूरा करता है, यानी यह मजबूती के मामले में भी भरोसेमंद है। इससे लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसका 360-डिग्री हिन्ज है, जिसकी मदद से इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट और स्टैंड मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। जो इसे बेहद शानदार बनाता है।

परफॉर्मेंस के लिहाज हमें इस लैपटॉप की बात करें तो इसमें 13th Gen Intel Core i5-13420H प्रोसेसर और 16GB ऑनबोर्ड रैम दी गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर SO-DIMM स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए इसमें ASUS IceCool Thermal Technology और परफॉर्मेंस को कस्टमाइज करने के लिए Fan Profiles (MyASUS ऐप) भी दिया गया है।

जिसकी वजह से हीटिंग की प्रॉब्लम है वह नहीं होगी। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14-इंच का FHD+ टचस्क्रीन है, जिसका 16:10 ऐस्पेक्ट रेशियो और 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसमें स्टाइलस इनपुट का सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स ड्रॉइंग और नोट्स जैसी क्रिएटिव टास्क आसानी से कर सकते हैं।

ऑडियो के लिए इसमें Harman Kardon-ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें 1080p Full HD वेबकैम, बैकलिट ErgoSense कीबोर्ड, और USB 3.2 Gen 2 Type-C, HDMI 2.1, Wi-Fi 6E जैसे एडवांस कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं, जो इसे एक कम्प्लीट मल्टीटास्किंग मशीन बनाते हैं।

Vivo T4 5G Launch: 7300mAh धमाकेदार बैटरी के साथ, जाने कीमत और खासियत

Vivobook S14 (S3407VA)

वीवो S14 में 13th Gen Intel Core i7-13620H प्रोसेसर दिया गया है। साथी हम बात करें इसका वजन 1.4kg है। वजन तो लाइट वेट है ही इसमें 70WHr बैटरी दी गई है, जो 18 घंटे का बैकअप निकाल सकती है। यानी व्रक के साथ-साथ एंटरटेनमेंट के लिए भी बेहद खास है इसमें आसूस आइसकूल थर्मल टेक्नोलॉजी दी गई है, जो परफॉर्मेंस को हेवी टास्क्स के दौरान स्टेबल रखने में मदद करती है।

इसमें डिजाइन के लिहाज से S14 में दो-भाग वाला मेटल स्ट्रक्चर है जिसमें CNC लोगो है। यह US MIL-STD 810H सैन्य-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करता है। लेटेस्ट लैपटॉप में 14-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। बैकलिट कीबोर्ड, स्मार्ट गेस्चर्स को सपोर्ट करने वाला इर्बोसेंसर टचपैड मिलता है। इससे ब्राइटनेस और वॉल्यूम कंट्रोल किया जा सकता है।

कीमत और अवेलेबिलिटी

Asus के इन लैपटॉप्स की कीमत की हम बात करें तो इंटेल कोर i5-13420H वाले Vivobook S14 (S3407) की कीमत 67,990 रुपये से शुरू होती है। Intel Core i7-13620H के साथ आने वाला Vivobook S14 (S3407) लैपटॉप 79,990 रुपये में लॉन्च हुआ है। Vivobook S14 Flip (TP3402) ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट 69,900 रुपये में आता है। अगर आप भी नहीं परचेज करते हैं इन्हें फ्लिपकार्ट और आसूस ई-शॉप से खरीदा जा सकता है।

HMD Skyline 2, HMD Skyline 2 GT और Fusion 2, जाने कब आ सकते हैं मार्केट में?

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version