crossorigin="anonymous">

arthritis pain symptoms of arthritis pain, गठिया का दर्द क्यों होता है, घटिया दर्द के लक्षण, उपाय

arthritis pain symptoms of arthritis pain, गठिया का दर्द क्यों होता है, घटिया दर्द के लक्षण, उपाय

arthritis pain symptoms of arthritis pain– जब रोगी के शरीर के जोड़ों में गांठें बन जाती हैं, तो यही रोग गठिया है। गठिया में जोड़ों में बहुत दर्द तथा चुभन रहता है। गठिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को असहनीय दर्द होता है। गठिया का दर्द इतना ज्यादा परेशान करता है कि व्यक्ति कोई भी काम करने में असमर्थ हो जाता है। गठिया का रोग होने पर शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं।

शरीर की हड्डियां कमजोर होने पर जोड़ों में दर्द, हाथ-पैर में सूजन और उठने-बैठने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है। पैरों में लगातार दर्द के कारण आर्थराइटिस की भी समस्या हो सकती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि गठिया के दर्द को हल्के में न लिया जाए और इसके लिए पूरी एहतियात बरती जाए।

गठिया के दर्द से छुटकारा पाने के लिए घरेलू तरीके-

ज्यादा से ज्यादा पानी पीना –

गठिया से पीडि़त होने पर ज्‍यादा से ज्‍यादा मात्रा में पानी पिएं। शुरूआत में बार बार पेशाब जाने पर आपको दिक्‍कत हो सकती है लेकिन कुछ दिनों में आराम मिल जाएगा।

रोजमेरी-

ज्यादातर आयुर्वेदिक दवाइयों में रोजमेरी का प्रयोग किया जाता है। रोजमेरी की मदद से आप गठिया के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। यह गठिया के इलाज के लिए कारगर है। घर पर ही इसके इस्तेमाल के लिए एक कप पानी में थोड़ रोजमेरी के पत्ते डालें और इसे ** मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इस पानी का सेवन चाय की तरह कर लें। दिनभर में 1-2 बार ऐसा करने से गठिया के दर्द से राहत मिलेगी।

बथुआ के ताजा पत्तों का रस-

बथुआ के ताजा पत्तों का रस हर दिन 15 ग्राम पिएं। इसमें स्‍वाद के लिए कुछ भी न मिलाएं। खाली पेट पीने से ज्‍यादा लाभ होता है। तीन महीने पीने से दर्द से हमेशा के लिए निजात मिल जाती है।

एलोविरा-

एलोविरा के पत्‍ते को काटकर उसका जेल दर्द होने वाली जगह पर लगाएं। इससे काफी राहत मिलेगी।

सौंठ का सेवन-

सौंठ यानि सूखी अदरक का सेवन करने से गठिया के रोग में आराम मिलता है, इसे आप किसी भी रूप में पकवाकर खा सकते हैं जैसे – हरीरा या लड्डू आदि।

आलू का रस-

गठिया का दर्द होने पर हर दिन खाना खाने से पहले से दो आलूओं का रस निकाल लें और पिएं। हर दिन कम से कम शरीर में 100 मिली. रस पीने से आराम मिलेगा।

हरी पत्तेदार शब्जी का सेवन-

गठिया रोगी को हमेशा हरे पत्‍तेदार सब्‍जी का सेवन करना चाहिए, इससे बॉडी में ऊर्जा मिलती है और दर्द भी नहीं होता।

अरंडी के तेल की मालिश-

भंयकर दर्द होने पर अरंडी के तेल से मालिश कर लें, इससे दर्द में राहत मिलने के साथ – साथ सूजन में भी कमी आती है।

 

यह भी पढ़ो :

Oneplus 12 को टक्कर देने आ रहा है Asus का ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत

 Low BP होने पर शरीर में मिलते है यह 5 संकेत, इन्हें इग्नोर करना पड़ सकता है आपके लिए भारी

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version