सबसे पॉपुलर मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक मजेदार फीचर आ गया है यह फीचर Augmented Reality (AR) पर आधारित होगा और यह ऑडियो और वीडियो कॉल को और भी मजेदार बनाता है इस फीचर का डवलपमेंट शुरू हो चुका है और जल्द ही इसका बीता वर्जन भी लांच किया जा सकता है।
वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स की जानकारी देने वाले WABetaInfo ने बताया है कि मेसेजिंग ऐप एक नया AR इफेक्ट्स और फिल्टर पैकेज डिवेलप कर रहा है इस पैकेज को फ्यूचर अपडेट्स का हिस्सा बनाया गया है इसकी मदद वीडियो कालिंग के दौरान यूजर फिल्टर्स और इफ्फेक्ट के लिए भी कर सकते है।
ऐप का हिस्सा बन सकते हैं ये फिल्टर्स
AR इफेक्ट्स और फिल्टर्स के साथ कॉलिंग के दौरान यूजर्स को ऐसे बेहद लाभ मिल जाते है ।
डायनामिक फेशियल फिल्टर
त्वचा की बनावट को चिकना करने और कम रोशनी में बेहतर विजुअल्स दिखाने के लिए यह फिल्टर काम आता है।
बैकग्राउंड कस्टमाइजेश
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम जैसे विकल्पों में बैकग्राउंड छुपाने या वर्चुअल बैकग्राउंड लगाने का ऑप्शन मिलता है, जो वॉट्सऐप का हिस्सा बन सकता है।
इंटरैक्टिव ऑब्जेक्ट
WhatsApp का यह नया फीचर अभी भी डेवलप मोड में है इसकी रिलीज डेट का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। WhatsApp का यह फीचर Snapchat और Instagram को भी टक्कर देने में मदद करेगा जिनमे पहले AR फिल्टर्स और इफेक्ट मिल जाते है। अब देखना यह है की यह फीचर लोगो को कितना पसंद आता है।
Also read : Whatsapp : मेरा व्हाट्सएप किसी ने हैक कर लिया यह आपने भी सुना होगा, क्यों होता है ऐसा ?