crossorigin="anonymous">

AC-फ्रिज न बन जाएं गर्मियों में टाइम बम? बहुत भयंकर है ये मिस्टेक, तो फॉलो करें हमारे साथ यह सेफ्टी टिप्स 

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

AC-फ्रिज न बन जाएं गर्मियों में टाइम बम? बहुत भयंकर है ये मिस्टेक, तो फॉलो करें हमारे साथ यह सेफ्टी टिप्स

Ac Fridge : जैसा कि आप सभी को पता है जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है वैसे ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फ्रिज, कूलर, एयर कंडीशनर ज्यादा इस्तेमाल होने लगते हैं जिसकी वजह से यह भी डर बना रहता है। की कहीं यह उपकरण गर्म होकर मुसीबत ना बन जाए। उसके लिए हमें सावधानी रखनी पड़ती है। अगर यह उपकरण आपके घर में भी उपयोग होते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद खास होने वाली है।

ईलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा हेतु वोल्टेज स्टेबलाइजर का उपयोग

गर्मियों में बिजली सप्लायर के उतार चढ़ाव बड़ी आम बात है। यह उतार चढ़ाव AC और फ्रिज के लिए संकोचक (कंप्रेसर) को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए सेफ्टी के लिए हमेशा अच्छे क्वालिटी का वोल्टेज स्टेबलाइजर उपयोग करना चाहिए, जो हमें वोल्टेज फ्लक्चुएशन (उतार- चढ़ाव) और ओवरलोडिंग से बचने का काम करें।

समय-समय पर सर्विस करवाना ना भूले

घर में शुरू होने से पहले हमें AC और फ्रिज की सर्विस जरूर करवानी चाहिए, क्योंकि इसमें फिल्टर की सफाई गैस चेकिंग और वायर चेकिंग करवाना जरूरी है।

एसी फ्रिज जैसी डिवाइस गर्मियों में राहत देती है पर इनकी थोड़ी सी भी लापरवाही खतरे में साबित हो सकती है। इसलिए इन सेफ्टी टिप्स को फॉलो करें आप अपनी और अपने परिवार की रक्षा कर तो कर ही सकते हैं और साथ ही साथ बिजली को भी बचा सकते हैं।

पावर सॉकेट से सतर्क रहे

कृपया कर ध्यान रखिए की एक ही सॉकेट में कई डिवाइस लगाकर खतरे को अपने पास ना बुलाए। AC और फ्रिज के लिए अलग से‌ हेवी ड्यूटी सॉकेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

यह छोटे-छोटे जानकारी ही आपकी जान बचाने में मदद करगी

अपना इंस्टॉलेशन सही जगह पर करें 

कृपया कर AC और फ्रिज को ऐसी जगह पर रखें जहां वेंटीलेशन (हवा का प्रहार) अच्छा हो और खासकर फ्रिज के बैक साइड में 6 इंच का काम से कम गैप होना चाहिए जिससे हिट जल्द से जल्द बाहर जा सके और कंप्रेस( गैस संपीडक) ओवरहीट ना हो जाए।

लोकल रिपेयरिंग कभी ना करवाएं 

बहुत से लोग अक्सर अपने पैसे बचाने के लिए लोकल रिपेयरिंग करवाते हैं जो की बिल्कुल गलत है क्योंकि यह आगे जाकर खतरनाक साबित हो सकते हैं। हमेशा कंपनी और अधिकृत सर्विस सेंटर से ही रिपेयरिंग करवाएं , हां इसमें आपके पैसे ज्यादा होंगे पर आपकी सेफ्टी पूरी होगी।

Other safety steps for AC and fridge

अक्सर गर्मियों में गर्मी का तापमान ज्यादा हो जाता है, घर में ऐसी और फ्रिज जैसे उपकरणों का प्रयोग तेजी से प्रारंभ हो जाता है। यह डिवाइसेज गर्मियों में राहता तो देते है पर इनकी थोड़ी बहुत लापरवाही बहुत खतरा पैदा कर सकती है। इन‌ उपकरणों को सही तरीके से इस्तेमाल न करने पर यह बम की तरह फट भी सकते है, जिसके कारण हमारी जान पर बनती है। इसलिए यह छोटी सी लापरवाही भी आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती।

हर साल ऐसे बहुत से केस सामने आते हैं जैसी ऐसी में ब्लास्ट या फ्रिज में आग लगा जैसी घटना सामने आती है। ऐसे में जरूरी है कि कुछ आसान से सेफ्टी टिप्स को अपना कर यह सब होने से खुद को बचा सकते हैं।

iPhone 17 अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन, जाने Apple कंपनी कब लॉन्च करेगी

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत हुई लीक,13 मई को होगा लॉन्च, सैमसंग का सबसे पतला

Share This Article
1 Comment