crossorigin="anonymous">

मंगलवार के दिन सोना खरीदने से भाग्य चमकता है, Aaj Gold Ki Rate, Market Gold Price

Aaj Gold Ki Rate, Market Gold Price

Aaj Gold Ki Rate, Market Gold Price

नमस्कार आज हम बात करें सोने के भाव की तो कल की बजाएं आज सोने के भाव में कमी देखने को मिली है |

आज का सोने का भाव 22k का 57,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24k का भाव 62,840 प्रति 10 ग्राम है
बात करें कल यानी सोमवार की तो सोमवार से आज का भाव 22k में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम कम है वही 24k में 110 रुपए प्रति 10 ग्राम कम हुआ है |

भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों से तय होती है जो किसी भी दिशा में चलती है इसके अलावा यह डॉलर के मुकाबले रुपए की मुद्रा की चाल पर भी निर्भर करता है अगर डॉलर के मुकाबले रुपए गिरता है और अंतरराष्ट्रीय कीमत स्तर रहती है तो चांदी और महंगी हो जाएगी |

बात करें आज की चांदी के भाव की तो कल की बजाएं आज चांदी के भाव में बदलाव देखने को नहीं मिला
आज का चांदी का भाव 75500/ रुपए प्रति 1 किलो है

बात करें कल सोमवार की तो सोमवार से और आज का भाव एक ही रेट पर है

उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।

 

यह भी पढ़ो :

होठों की ब्यूटी के लिए घरेलू टिप्स; Lips Beauty Tips, होठों की सुंदरता कैसे बढ़ाए?

Rajasthan roadways : रोडवेज की कार्यकारी निदेशक का जयपुर डिपो पर औचक निरीक्षण

 

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ सचिन सैनी. मैं इस साइट का संस्थापक और लेखक हूँ. मुझे न्यूज़ का और ब्लॉग का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है आप तक न्यू जानकारी पहुंचाना अच्छा लगता है. हमारे इस ब्लॉग पर न्यूज़, शैक्षिक, आध्यात्मिक, और हेल्थ टिप्स प्रकाशित किए जाते हैं अगर आप अपने आसपास की न्यूज़ और आपके द्वारा लिखी गई कोई कविता, कहानी या कोई लेख प्रकाशित करवाना चाहते हैं ब्लॉग पर तो आप हमें lifetimeproduction21@gmail.com इस Email ID पर भेज सकते हैं |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version