crossorigin="anonymous">

Rajasthan Nav Nirman Party: राजस्थान में बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए PM से निवेदन किया

Rajasthan Nav Nirman Party: राजस्थान में बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए PM से निवेदन किया

मान्यवर पूरे राजस्थान में जिस तरह से लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है यह सोचनीय है हाल ही में हुए नुकेरा गैंगरेप प्रकरण का मामला इसमें दो नाबालिक बहनों के साथ बलात्कार जैसा जघन्य अपराध किया गया है इस मामले में दोषी सभी आरोपियों को तुरंत सजा दी जाए।

साथ ही इस मामले की जाँच सी. बी. आई से करवाई जाए।

राजस्थान नवनिर्माण पार्टी की की तरफ व प्रदेश की आम जनता की तरफ से हमारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वह माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्रीमान भजन लाल जी विशेष आग्रह एवं निवेदन है कि इस प्रकार की घटनाओं पर जल्दी अंकुश लगाया जाए और साथ ही साथ इस गंदे व घटिया कृत्य को करने वाले लोगों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए।

यह भी पढ़ें:

कान दर्द के घरेलू उपाय; कान में दर्द हो तो क्या करें, home remedies for ear pain

ओटाराम व लुंबाराम की अध्यक्षता में Manora Sirohi में Bjp सदस्यता अभियान से जुड़े लोग

Sirohi Khabar: Otaram व Lumbaram की अध्यक्षता में Manora में Bjp सदस्यता अभियान से जुड़े लोग

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version