crossorigin="anonymous">

NPS से आजादी स्पेशल, बुक कर दी मुंबई से दिल्ली की पूरी ट्रेन

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NPS से आजादी स्पेशल, बुक कर दी मुंबई से दिल्ली की पूरी ट्रेन

‘NPS से आजादी स्पेशल’ ट्रेन 8 की रात होगी रवाना बुक की मुंबई से दिल्ली की पूरी ट्रेन

यह भी पढ़ें :-बेटियों !! अपने मायके में मेहमान मत बनिएhttps://youtu.be/Dh_13jJupnw

मुंबई, अभी तक प्राइवेट पार्टियाँ ही भारतीय रेल की पूरी की पूरी ट्रेन बुक किया करती थीं, पर मध्य रेल के अग्रणी रेल यूनियन सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (सीआरएमएस) ने 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली देशव्यापी रैली के लिए 18 कोच वाली पूरी ट्रेन बुक कर एक नया ट्रेंड सेट किया है.

इसके लिए संघ ने प्रशासन को पूरा पैसा भी अदा किया है. चूंकि रैली पुरानी पेंशन की बहाली के लिए होने वाली है, इसलिए पर्दे के पीछे इसे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का भी सपोर्ट प्राप्त हुआ है. इस ट्रेन में जाने वाले 50 महिला रेलकर्मी सहित करीब 1400 पैसेंजर्स की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है. इस ट्रेन को ‘ NPS से आजादी स्पेशल ट्रेन’ नाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें :-ISRO ने बड़ी सफलता हासिल की हैhttps://pgsnews.com/isro/

 

हम अपनी एकजुटता दिखाना चाहते हैं इस आयोजन का नेतृत्व करने वाले सीआरएमएस के महामंत्री प्रवीण वाजपेयी ने कहा कि यह पहली दफा है जब रेलवे के कर्मचारियों पूरी ट्रेन युक की है और इसके जरिये हम अपनी एकजुटता दिखाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन 8 की रात 12.30 बजे (9 अगस्त) को मुंबई से रवाना होगी जो 9 की रात को दिल्ली पहुंचेगी |

यह भी पढ़ें :-कंप्यूटर प्रयोग करने वालों या कंप्यूटर पर काम करने वाले के लिए हेल्थ टिप्सhttps://pgsnews.com/%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97/

और फिर 10 की रैली के बाद वापस मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी. गौरतलब है कि 10 अगस्त को रामलीला मैदान में करीब 2 लाख कर्मचारी जमा होने वाले है, जिसमें से सभी 17 रेलवे जोन के करीब 25 से 30 हजार रेलकर्मी जमा होने वाले हैं. इन रेल कर्मियों में ज्यादातर लोको पायलट, मोटरमैन, गार्ड, ट्रैकमैन, शंटिंग करने वाले लोग शामिल हो रहे हैं.

Rajasthan Districts News: अब होंगे राजस्थान में 50 जिले, यहां देखें आप किस जिले में आ गए, जयपुर जोधपुर के दो टुकड़े

Share This Article
3 Comments