नूंह और सोहना में भड़की हिंसा की आग पत्थरबाजी, और धुआं-धुआं पूरे शहर…. में
नूंह के बाद अब सोहना में भी भड़की हिंसा की आग | बाईपास पर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव और आगजनी की घटना हुई है कहीं गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई | और मेवात के अंदर स्थाई रूप से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और इसी के चलते ही उपद्रव फैलने की वजह से धारा 144 भी लगा दी गई जिले के अंदर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है डिप्टी कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है |
बता दें कि सोमवार को पहले मेवात के नूंह इलाके में हिंसा की शुरुआत हुई. भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. इस दौरान हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए और कुछ को गंभीर चोटें भी आई |
घटना के बाद नूंह और मेवात में इंटरनेट 2 अगस्त तक सेवा बंद कर दी गई है |
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के बावजूद भी बाहरी पत्थरबाजी हुई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई
नूंह के बाद शाम को हरियाणा के सोहना में भी हिंसा भड़क उठी. इसको लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मेवात में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पुलिस से परमिशन लेकर भगवा यात्रा निकाल रहे थे |
अनिल विज ने बताया कि जैसे ही यात्रा ननड गांव के करीब पहुंची तो दूसरे समुदाय के लोग यात्रा पर पथराव करने लगे यात्रा को रोकने की कोशिश की गई.
हरियाणा के गृह मंत्री ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है उधर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है | उन्होंने कहा है कि भाईचारा बनाए रखने और शांति कायम रखने में सहयोग करें |
सपने में पैसा देखना शुभ है या अशुभ https://youtu.be/xefwUZ2x2RY