crossorigin="anonymous">

Smartphone overheating tips: गर्मियों में बम की तरह नहीं फटेंगे व जलेंगे स्मार्टफोंस, करें अपने परिवार व स्वयं की रक्षा 

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Smartphone overheating tips: गर्मियों में बम की तरह नहीं फटेंगे व जलेंगे स्मार्टफोंस, करें अपने परिवार व स्वयं की रक्षा

Smartphone overheating tips : गर्मियों के मौसम में स्मार्टफोन का अधिक उपयोग करने से स्मार्टफोन हीट हो जाता है, जो ओवरहीटिंग की वजह बन जाता है। स्मार्टफोंस में लंबे समय तक गेम खेलना,चार्जिंग में लगाकर फोन को देखना, ज्यादा ब्राइटनेस पर फोन को चलाना जैसे कारणों से फोन गर्म हो जाता है। ऐसे आदतो से डिवाइस को जरूरत से ज्यादा गर्म कर देती हैं। तो इसके पीछे कुछ आम सी गलतियां हो सकती हैं, जिन्हें समय रहते सुधारा जा सकता है।

Overheating केवल बैटरी की लाइफ को भी तेजी से कम नहीं करती बल्कि परफॉर्मेंस को‌भी स्लो कर देती है और तो और डिवाइस को भी नुकसान पहुंचा सकती है। तो आप जल्द से जल्द कुछ आसान सी टिप्स को अपनाकर अपने डिवाइस को न केवल ठंडा रखें बल्कि उसकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाएं।

इसलिए हम कुछ जरूरी और असरदार टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसे फॉलो कर आप अपनी डिवाइस को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं

(1) बैटरी सेवर या पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें

आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में इनबिल्ट बैटरी सेवर या पावर सेविंग मोड होता है, तो इस ऑप्शन को ऑन करने से बैकग्राउंड ऐप्स की एक्टिविटी कम हो जाती है, स्क्रीन थोड़ी डिम हो जाती है और परफॉर्मेंस थोड़ा सीमित हो जाता है जिससे बैटरी ज्यादा समय तक चलती है लेकिन यह फीचर तब बहुत फायदेमंद है जब फोन की बैटरी कम हो और चार्जर दूर हो परंतु हम इसे हर समय ऑन रख सकते हैं।

(2) बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को करें बंद

बहुत बार ऐसा होता है कि आप जिस ऐप का इस्तेमाल नहीं करते वह भी बैकग्राउंड में चल रहे होते है जिसका सीधा असर हमारे डिवाइस की परफॉर्मेंस पर पड़ता है,और इसके साथ ही ओवरहीटिंग की प्रोबलेम होने लगती है। इसीलिए आप साथ साथ देखते रहे कि बैकग्राउंड में कोई app ना चल रहा हो।

(3)लोकेशन और कनेक्टिविटी फीचर्स बंद करें जब जरूरत न हो

GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई और मोबाइल डेटा जैसे फीचर्स बहुत उपयोगी होते हैं, लेकिन ये बैटरी पर भी भारी पड़ते हैं। जब इनकी जरूरत न हो तो इन्हें बंद कर देना चाहिए। अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां नेटवर्क कमजोर है, तो फोन को एयरोप्लेन मोड पर डालना बेहतर होगा ताकि डिवाइस बार-बार नेटवर्क सर्च न करे।

(4) स्क्रीन ब्राइटनेस और टाइमआउट सेटिंग को एडजस्ट करें

सबसे ज्यादा बैटरी फ़ोन की स्क्रीन खर्च करती है।अगर इसी आप लगातार इसी 100% ब्राइटनेस पर रखते हैं या स्क्रीन टाइमआउट बहुत लंबा सेट सेट करते है, तो इस से फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसलिए अच्छा होगा कि ऑटो-ब्राइटनेस ऑन करें या मैन्युअली ब्राइटनेस को आरामदायक स्तर तक कम रखें और इस के साथ ही स्क्रीन टाइमआउट को 15-30 सेकंड तक सीमित कर दें।

(5) सॉफ्टवेयर और ऐप्स को अपडेट करना न भूलें

नए सॉफ्टवेयर अपडेट में अक्सर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और बग फिक्स शामिल होते हैं। पुराने वर्जन उपयोग करने से फोन धीरे चलता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें, ताकि परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों बेहतर बनी रहें।

Realme का सस्ता 5G फोन 6GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, आज तक का सबसे सस्ता फोन

QLED Smart TV अब 50, 55 और 65-इंच हुए लॉन्च, 26999 रुपये से है Starting कीमत

Share This Article
1 Comment