crossorigin="anonymous">

QLED Smart TV अब 50, 55 और 65-इंच हुए लॉन्च, 26999 रुपये से है Starting कीमत

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

QLED Smart TV अब 50, 55 और 65-इंच हुए लॉन्च, 26999 रुपये से है Starting कीमत

Qled Smart Tv : मशहूर टेक ब्रांड थॉमसन ने भारतीय बाजार में अपनी Thomson Phoenix Series का कम कीमत में एडवांस फीचर वाले टेलीविज़न बनाने के लिए विस्तार किया है। इंडिया में कंपनी ने QLED TV में लॉन्च किए गए हैं जिसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल शामिल किए है। ये Smart TV वायब्रेंट स्क्रीन, दमदार स्पीकर्स, पावरफुल प्रोसेसर और कमाल के फीचर्स से लैस हैं। बाकी की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं

Thomson Phoenix Series QLED TV प्राइस

50-इंच (50QAI1015) 26,999 रुपये

55-इंच (55QAI1025) 30,999 रुपये

65-इंच (65QAI1035) 43,999 रुपये

थॉमसन फीनिक्स सीरीज की क्यूएलइडी टीवी की कीमत की बात करें तो इसके 50QAI1015 मॉडल को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।इसी तरह 55QAI1025 मॉडल नंबर वाला 55 इंच स्मार्ट टीवी 30,999 रुपये में आया है और 65QAI1035 मॉडल वाले 65 इंच टीवी को 43,999 रुपये पेश किया गया है।2 मई से शुरू होगी QLED Smart TV की सेल।जिन्हें ई-कॉमर्स साइट, फ्लिपकार्ट, पर से खरीदा जा सकेगा।

Thomson Phoenix Series QLED TV फीचर्सPhoenix – – Series QLED TV में 2GB RAM के साथ 16GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गई है। लैगफ्री और स्मूथ मोशन रेट के लिए इन स्मार्ट टीवी में AI PQ चिपसेट व ARM Cortex A55 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं बढिया ग्राफिक्स के लिए Mali-G312 GPU भी मिलेगा।

थॉमसन फीनिक्स सीरीज क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच की QLED 4k डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ ही इसमें HDR 10, डॉल्बी डिजिटल प्लस, ट्रू-सराउंड के साथ डॉल्बी एटमॉस मिलता हैं। ये तीनों QLED TV मैटेलिक बेजल लेस डिजाइन उपलब्ध करवाए हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल बैंड 2.4 + 5 GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 3 HDMI पोर्ट (ARC, CEC) और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

और साउंड की बात करें तो -इंच टीवी में जहां 50 वॉट के 2 स्पीकर दिए गए हैं और वही 55-इंच और 65-इंच वाले स्मार्ट टीवी में 60 वॉट के 4 स्पीकर मिलते हैं। ये स्मार्ट टीवी है Dolby Atmos + TruSurround जो मल्टीपल साउंड मोड के साथ आते हैं।

Thomson Phoenix सीरीज टीवी में 10 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स भी दिए गए हैं और इनमें Netflix, Prime Video, JioHotstar, Apple TV, Voot, Zee5, Sony LIV और Google Play Store भी शामिल किए गए हैं।

थॉमसन द्वारा लाए गए ये तीनों मॉडल Google TV हैं। इन तीनों में ही यूजर्स को इन-बिल्ट Chromecast और Airplay मिलेगा। जिसके जरिए मोबाइल फोन का कंटेंट डायरेक्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगा।

ये टीवी 6 पिक्चर मोड जैसे कि स्टैंडर्ड, विविड, स्पोर्ट मूवी, गेम और यूजर प्रदान करते हैं। इसके अलावा टीवी में DVB-C, DVB-T/T2 ब्रॉडकास्ट स्टैंडर्ड का सपोर्ट मिलता है।

Vivo T3 Ultra 5G,अब 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम, 3D कर्व स्क्रीन के साथ सस्ता हुआ, जानिए नई कीमत के साथ 

अगर लोन की EMI से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये Easy तरीका सिर्फ एक Decision से घटेगी Interest Rate और होगी लाखों की Saving

Share This Article
Leave a comment