Mandava Jhunjhunu : पहलगांव में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन
Mandava Jhunjhunu : कश्मीर के पहलगांव में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री के नाम मंडावा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया ओर मांग की गई कि मृतकों के परिवार को सरकारी नौकरी देने साथ ही परिवार की सहायता करने की मांग की।
ज्ञापन देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अमित मीणा, मंडावा युवा नेता राहुल मिश्रा, सोनू निर्मल, अभिषेक नायक, रोहित नायक और भी युवा साथी मौजूद रहे सामाजिक कार्यकर्ता अमित मीणा ने बताया कि आगे भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न हो भारत सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए वह भी जल्द से जल्द।
Warrior Stocks सिर्फ 3 महीनों में जबरदस्त कमाई इन 5 शेयरों में करें Smart Investment