crossorigin="anonymous">

NCET NEW TEACHER COURSE: अब शिक्षक बनने के लिए B.ED, BSTC होंगे बंद

Vikash Kumari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NCET NEW TEACHER COURSE अब शिक्षक बनने के लिए B.ED, BSTC होंगे बंद, NCET ने दी नये कोर्स को मंजूरी

Teacher New Course: NCET के द्वारा B.ed और DLD जैसे कोर्स को बंद करने का ऐलान किया गया हैं, जिससे अब छात्रों को शिक्षक बनने के लिए BED और DLD कोर्स नहीं करना पड़ेगा शिक्षक कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
जिससे छात्रों को शिक्षक भर्ती में प्रवेश मिल सकेगा । अब 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के साथ-साथ बीएड और M.Ed में नामांकन की प्रक्रिया बदलने वाली है ।

शिक्षक बनने की संपूर्ण प्रक्रिया

योग्यता : शिक्षक बनने के लिए टीचर ट्रेनिंग हेतु DLD सबसे लेवल का कोर्स माना जाता है, बीएसटीसी की तुलना में ।b.Ed बैचलर इन एजुकेशन 2 साल का टीचर ट्रेनिंग degree कोर्स है जबकि बीएसटीसी प्रारंभिक स्तर के लिए 2 साल का कोर्स होता है। इसके साथ BA B.ed तथा बीएससी B.ed आदि करने पर भी शिक्षक भर्ती के लिए विकल्प मौजूद रहते हैं, लेकिन यह 5 साल के कोर्स होते हैं और इनको करने के लिए ग्रेजुएशन में 50% होना अनिवार्य है।

B.ed और DLD कोर्स कौन से राज्य में संचालित

उत्तर प्रदेश, गुजरात,राजस्थान व अन्य राज्यों में बेड और DLD कोर्स संचालित किए जाते हैं।अब शिक्षक बनने के लिए बीएड की जगह इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) कोर्स डिजाइन किया जा चुका है।

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने इस इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम का (ITEP) नाम दिया है और यह कोर्स 4 साल का होता है, इसलिए अब यह कोर्स करने के बाद ही शिक्षक भर्ती में चयन हो सकता है।

शिक्षक बनने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश

अब सरकारी स्कूल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकारी स्कूलों में प्राइमरी टीचर बनने के लिए b.ed मान्य नहीं होगा। इसके लिए lTEP कोर्स करना होगा। इस कोर्स के लागू होने के बाद उम्मीदवार जो 12वीं पास कर चुके हैं वे सभी नया टीचर कोर्स (ITEP) कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार विद्यालयों में प्राइमरी शिक्षक बनने की योग्यता हासिल कर लेंगे।

ITEP COURSE

जानकारी के लिए बता दें अब आने वाले समय में 4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) को अनिवार्य डिग्री करने की तैयारी की जा रही है। वर्ष 2030 से 4 वर्षीय बीएड या आईटीपी (ITEP) डिग्री कोर्स ही मान्य होगा। इसके अलावा टीचर बनने के अन्य कोर्स बंद कर दिए जाएंगे।

 Rajsthan School Holiday : राजस्थान में स्कूल की छुट्टियों का ऐलान

Pm Free Laptop Yojana 2025: छात्रों को मिलेंगे मुक्त लैपटॉप, जाने किसको मिलेगा योजना का लाभ

Share This Article
1 Comment