Samsung 5G, 6000mAh बैटरी वाले फोन पर आया अब 15,00 रुपए का डिस्काउंट, अब मिलेगा 9,499 रुपए में
Samsung 5G : इस बार Samsung फोन ने Galaxy M15 5G स्मार्टफोन में एक स्पेशल सेलआउट स्कीम की घोषणा की है। यह स्कीम केवल तारीख 23 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक ही लागू है, और यह सेलआउट केवल Samsung GT डीलर्स पर ही उपलब्ध है। यह स्कीम कंपनी ने केवल लिमिटेड पीरियड रूप में पेश की गई है, इसमें हर यूनिट में ₹1500 का डायरेक्ट सपोर्ट ( डिस्काउंट ) मिल रहा है।
ऑफर के लिए डिटेल्स
इस स्कीम में Galaxy M15 5G तीन वेरिएंट्स में ₹1500 का सपोर्ट कंपनी दें रही है। यह स्कीम्स कंपनी के अतिरिक्त मौजूद है, मतलब यह बेसिक सपोर्ट के ऊपर एक्स्ट्रा बेनिफिट के रूप में काम करेंगी। यह स्कीम केवल उसी यूनिट्स पर उपयोग होगी जो valid Samsung channel से खरीदी हो और IMEI एक्टिवेशन व GMCS अपलोड स्कीम पीरियड के दौरान हुआ हो।
डिस्काउंट् और लॉन्च प्राइस के बाद कीमत
कंपनी ने Galaxy M15 5G को तीन वेरिएंट्स स्कीम में शामिल किया हैं – 8GB+128GB, 6GB+128GB और 4GB+128GB । डिस्काउंट और लॉन्च कीमतों के बाद इनकी सेलिंग प्राइस कुछ इस प्रकार है।
Samsung Galaxy M15 Prime लॉन्च प्राइसइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
4GB RAM + 128GB Storage ₹10,999 ₹1,500 ₹9,499
6GB RAM + 128GB Storage ₹11,999 ₹1,500 ₹10,499
8GB RAM + 128GB Storage ₹13,499 ₹1,500 ₹11,999
Samsung galaxy एम15 5G प्राइम एडिशन की उपरोक्त ऑफर प्राइस के ऊपर Samsung के ज्यादातर चैनल पार्टनर्स और अपनी नजदीकी मोबाइल शॉप से खरीदा जा सकता है। फिलहाल शॉपिंग साइट Amazone यह फोन सिर्फ 6GB और 8GB RAM पर दे रहे हैं। तो देर ना करें और इस डिस्काउंट का फायदा उठाएं ।
स्पेसिफिकेशन of Samsung Galaxy M15 5G
बैटरी – इसमें Galaxy M15 Prime 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, इस बैटरी को इस प्रकार डिजाइन किया है जो लंबे समय तक चलेगी। यह फोन हमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो की डिवाइस को जल्दी चार्ज करने में मदद करता है।
कैमरा – इस फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर भी शामिल किया है। इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। जो की वीडियो कॉल और सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अच्छा रिजल्ट दिया है। इसके साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर भी मिलता है।
सॉफ्टवेयर – कंपनी ने samsung स्मार्टफोन के लिए 2 साल की Os अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा कर रही है। डिवाइस Android 14 पर आधारित One UI Core 6 पर चलता है।
डिस्प्ले – Samsung Galaxy M15 Prime 5G में 6.5-इंच की Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन इनडोर और आउटडोर दोनों कंडीशन में बेहतर ब्राइटनेस और कलर डेप्थ ऑफर करती है,जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस शानदार बनाता ह।
परफॉर्मेंस – इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया है जो 6nm फैब्रिकेशन पर आधारित है। इसमें चिपसेट 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है और डेली टास्क के साथ-साथ मिड-लेवल गेमिंग के लिए भी उपयुक्त है और इसके साथ ही, इसमें ARM Mali-G57 GPU मिलता है जो ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।
अन्य फीचर्स – इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध कराए हैं। इसमें डुअल सिम 5Gसपोर्ट, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm और Bluetooth 5.3 भी उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही, इसमें डॉल्बी एटमॉसऑडियो और Knox सिक्योरिटी जैसी प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद है।
Asus ने Ai खूबियों के साथ में लॉन्च किए दो लैपटॉप, पावरफुल प्रोसेसर 69,990 रुपयों से स्टार्ट
HMD Skyline 2, HMD Skyline 2 GT और Fusion 2, जाने कब आ सकते हैं मार्केट में?