crossorigin="anonymous">

8GB RAM 5G फोन मात्र 15 हजार में, 6000mAh धमाकेदार बैटरी 50Mp कैमरा के साथ

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

8GB RAM 5G फोन मात्र 15 हजार में, 6000mAh धमाकेदार बैटरी 50Mp कैमरा के साथ

Realme 14x 5G : आपको वैसे तो पता होगा रियलमी ने दिसंबर 2024 में अपना कम बजट वाला 5जी फोन रियलमी 14एक्स इंडिया में लॉन्च किया था जो 8GB RAM, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6,000mAh Battery के साथ आया था। अब यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन 15 हजार से कम में खरीदा जा सकता है।

सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है realme 14X 5G फोन को सस्ते रेट पर कहां से और कैसे परचेज कर सकते हैं, इसकी डिटेल आगे दी गई है। अगर आप भी कम बजट में 5G फोन देख रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

15000 से कम बजट में रियलमी 14 एक्स 5G फोन

• आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी 14 एक्स 5G फोन जब लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 15999 थी।
• अभी अगर आप रियलमी की ऑफिशल साइट के ऊपर जाकर यह फोन परचेज करेंगे तो आपको इसी रेट में मिलेगा।
• शॉपिंग साइट अमेजॉन के ऊपर रियलमी 14 एक्स 5G फोन यही वेरिएंट आपको 14,499 में मिलेगा।
• यानी अगर आप यहीं फोन अमेजॉन साइट के ऊपर परचेज करते हैं तो आप 1500 रुपए कम में परचेज कर सकते हैं।
• सबसे बड़ी बात यह है कि इस समय कोई भी ग्राहक इस फोन को 14,499 की कीमत पर अमेजॉन से खरीद सकता है।

• ₹1500 का डिस्काउंट पाने के लिए ना ही किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
• आपको बता दे कि जिस समय यह मॉडल लांच हुआ था तो यह ई-कॉमर्स की ऑफिशल साइट Flipkart पर लॉन्च • किया गया था जहां पर यह अब भी 15,999 में बिक रहा है।
• इसी के साथ आपको बता दें कि रियलमी की ऑफिशल साइट रियलमी इंडिया के ऊपर भी 14 एक्स 5G फोन 15,999 में बिक रहा है।

realme 14x 5G स्पेसिफिकेशन्स

MediaTek Dimensity 6300
8GB RAM + 128GB Storage
6.67″ HD+ 120Hz Screen
50MP Dual Back Camera
8MP Front Camera
6,000mAh Battery
45W SuperVOOC Charge

प्रोसेसर : realme 14x 5G मीडियाटेक के 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इसी जानकारी के साथ आपको बता दें कि 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 422130 AnTuTu Score अचीव कर चुका है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM G57 MC2 GPU मिलता है।

मेमोरी : यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन Dynamic RAM Expansion तकनीक से लैस है। इस टेक्नोलॉजी फोन की फिजिकल 8जीबी रैम में वचुर्अल 8जीबी रैम जोड़कर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं मोबाइल में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मेमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है। अन्य ऑफिस के अंदर 128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड डाल सकते हैं।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए realme 14x 5G फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स द्वारा किए गए इन हाउस टे​स्ट में इसका PC mark battery बेंचमार्क स्कोर 22 घंटे, 41 मिनट का रहा। आज के समय में स्मार्टफोन लेते समय सभी का ध्यान बैटरी की तरफ रहता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जिसने टेस्टिंग के दौरान 74 मिनट में इसे 20% से 100% फुल चार्ज कर दिखाया।

डिस्प्ले : पोकेमोन गेम डिस्प्ले की बात करें तो इस रियलमी मोबाइल में 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह एलसीडी पैनल पर बनी पंच-होल डिस्प्ले है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 625निट्स पीक ब्राइटनेस और 16.7 मिलियन कलर डेप्थ प्राप्त होती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

अन्य फीचर्स : यह रियलमी फोन 5G + 5G Dual Mode के साथ 9 5जी बैंड सपोर्ट करता है। इसे आईपी69 रेटिंग प्राप्त है फोन को पानी में गिरने पर कुछ हद तक सुरक्षित रख सकती है। यह मोबाइल एंड्ररॉयड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर आया था जिसमें 2 साल की ओएस जेनरेशन अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है।

Motorola Razr 60 Ultra जल्द snapdragon 8 Elite प्रोसेस वाला होगा लॉन्च: जरूरी डीटेल्स

बिजनेस करने के लिए रुपए नहीं है? गोल्ड लोन लेकर बिजनेस करना हैं, जान ले यह बातें

Share This Article
2 Comments