राजस्थान के इस सरकारी स्कूल के 5 स्टूडेंट करेंगे NASA के साथ काम, Asteroid खोजने पर मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
Rajasthan News : राजस्थान के करौली जिले के सरकारी स्कूल के 5 छात्रों को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला है।
Karauli Rajasthan : राजस्थान के सरकारी स्कूलों के छात्र में अंतरराष्ट्रीय मिशन पर देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करने की तैयारी में है आपको बता दें कि करौली जिले के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के पास छात्रों का हाल ही में एस्टरॉइड सर्च कैंपेन 2025 के लिए चैन हुआ है। जिसमें यह छात्र अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर काम करेंगे.
विद्यालय व जिले के लिए गर्व की बात
यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का वैज्ञानिक अभियान है, जो नासा के सहयोग से अइंटरनेशनल एस्टरॉइड सर्च कोलेबोरेशन के माध्यम से चलाया जा रहा है, इन छात्रों के चयन से विद्यालय और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.
नए एस्टरॉयड की करेंगे पहचान
इस अभियान के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र प्रखर आदित्य, आलिया इमाम, राधा प्रजापत, अंकित मीणा और राहुल प्रजापत को चुना गया है। इसके साथ ही आपको बता दें, सभी विद्यार्थी नासा के जरिए उपलब्ध कराए गए टेलिस्कोपिक डेटा के आधार पर अंतरिक्ष में घूम रहे छोटे पिंडो यानी संभावित एस्टरॉयड की पहचान करेंगे। इसके लिए वे विशेष प्रकार के खगोल सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे, जो उन्हें एक कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा.
छात्रों को एस्टरॉयड खोजने पर क्या मिलेगा
इस खबर के माध्यम से आपको बता दें कि 45 दिन बाद यदि किसी छात्र की खोज सफल होती है, और वह कोई नया स्टरॉयड खोज लेता है तो उस छात्र का नाम भी उस स्टरॉयड के नाम के साथ ही अंतरराष्ट्रीय डेटाबेस में दर्ज किया जाएगा। यह पहल विज्ञान और खगोल विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों की रुचि और कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.
यह खबर भी पढ़ें :
लोहे का या प्लास्टिक का? गर्मी में कौनसा कूलर रखेगा ठंडा, किसे खरीदना चाहिए?
Sugar Control With Water, ब्लड शुगर को पानी के जरिए कंट्रोल करना आसान