crossorigin="anonymous">

Sweety Boora & Deepak hudda: भारतीय स्टार बॉक्सर स्वीटी पूरा का कबड्डी खिलाड़ी पर आरोप, शारीरिक जरूरत के लिए की थी शादी

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sweety Boora & Deepak hudda: भारतीय स्टार बॉक्सर स्वीटी पूरा का कबड्डी खिलाड़ी पर आरोप, शारीरिक जरूरत के लिए की थी शादी

Pgs News : बॉक्सर स्वीटी बूरा जो कि भारत की स्टार बॉक्सर है उनके और उनके पति मशहूर कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच रिश्ता ठीक नहीं लग रहा है जानकारी मिली उसके अनुसार। स्वीटी बुरा ने दीपक हुड्डा पर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वीटी के परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही दीपक हुड्डा ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। कथित रूप से मारपीट, दहेज की मांग और कई दिनों तक घर में बंद रखने जैसी घटनाओं से तंग आकर स्वीटी ने 11 फरवरी को हिसार में तलाक का केस दायर किया।

दरिंदों की तरह मारना और फॉर्च्यूनर की मांग के साथ ही एक करोड़ नगद के आरोप लगाए हैं

स्वीटी के परिवार व रिश्तेदारों का कहना है कि स्वीटी का पति यानी दीपक हुड्डा सिटी को पूरी तरह से टॉर्चर करता था यहां तक की इस कदर पिटाई करता था कि जब तक सांस रुक ना जाती। यह भी आरोप लगाया कि दीपक ने शादी के बाद एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की थी।

“जब दीपक के पास कुछ नहीं था, तब हमने उसे अपनाया और उसका साथ दिया। वह कच्चे घर में रहता था, लेकिन अब बड़ा नाम बनने के बाद वह हमारी ही बेटी पर जुल्म कर रहा है।” – स्वीटी के परिवार का बयान।

दहेज की मांग हुई थी पहले ही शुरू

स्वीटी के परिवार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शादी के चार दिन पहले तक सब ठीक था। लेकिन उसके बाद अचानक दीपक ने एक करोड रुपए और उसके साथ ही फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग शुरू कर दी थी। जब स्वीटी ने इससे इनकार किया तो दीपक के पिता ने मामला संभालते हुए शादी कराई।

पंचायत में मान जाता लेकिन हरकतों में सुधार नहीं

दीपक की हरकतों से परेशान होकर स्वीटी के परिवार ने बताया कि पंचायत भी की हिसार में कई बार वहां पर दीपक मान भी जाता। लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से हिंसा शुरू कर देता स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि दीपक ज़्यादातर समय घर से बाहर रहते थे और पूछने पर धमकाते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीटी ने अपनी शिकायत में बताया कि दीपक उन्हें यह कहकर अपमानित करते थे – “खेल में बड़ा नाम है, बड़े नेता हैं, इसलिए घर नहीं आ सकते। तुमसे शादी सिर्फ शारीरिक ज़रूरत के लिए की है।” स्वीटी ने पहले ही घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाकर 11 फरवरी को हिसार में तलाक की अर्जी दायर की थी।

राजनीति में भी दीपक ने कदम रखा

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा 2024 चुनाव से पहले दीपक हुड्डा ने भाजपा ज्वाइन की थी। और इसके साथ ही उन्होंने MEHAM सीट से चुनाव लड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान दीपक हुड्डा के साथ उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी उनके समर्थन में प्रचार करती नजर आई थीं, लेकिन चुनाव में दीपक हार गए।

अब आगे क्या ?

स्वीटी बूरा ने यह साफ कर दिया है कि वह अब किसी भी हाल में इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं। उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाते हुए तलाक की अर्जी दायर कर दी है और अब इस मामले की सुनवाई होगी।

यह खबर भी पढ़ें :

खाटू मेले में जा रहे हैं तो ध्यान रखें इन सब बातों का, Khatu Mela 2025

Benefits of eating Belpatra सुबह खाली पेट खाने के हजारों फायदे जाने आप भी

Share This Article
Leave a comment