ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी, राजस्थान में आज जयपुर सहित 6 जिलों में बारिश होगी, कुछ जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट
लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए राजस्थान के जयपुर, कोटा सहित पांच जिलों में स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टी कर दी गई है। आपको बता दे कि इससे आगे की कक्षाओं का समय बदल गया है आज गुरुवार 16 जनवरी को अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा समेत इसके साथ ही 21 जिलों में घना कोहरा छाएगा जयपुर के साथ-साथ 6 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी विभाग की तरफ से किया गया है। 18 जनवरी को फिर से जयपुर, कोटा संभाग के जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है जिसकी वजह से बारिश होने पर सर्दी है वह भी बढ़ सकती है।
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्कब्रेस के कारण जयपुर, अजमेर और इसके साथ ही भरतपुर संभाग के जिलों में बुधवार को हुई बारिश के बाद सर्दी तेज हो गई जयपुर, धौलपुर, अलवर में दिन का अधिकतम तापमान है जो की 5 से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस तक के नीचे गिर गया। अजमेर, भीलवाड़ा समेत कुछ शहरों में कल अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। कुछ जिलों में आज धुंध लगने की ज्यादा संभावना जताई गई है जिसकी वजह से विजिबिलिटी है वह भी कम रहेगी।
18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी
जयपुर में कक्षा 1 से लेकर 8 के बच्चों की 16 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई है वही आपको बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर 3:00 तक ही रहेगा। इसके साथ ही कोटा जिले में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से पांचवी क्लास तक के बच्चों की 18 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।
कक्षा 6 से 12वीं तक की क्लास का समय सुबह 10 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। इसके साथ कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने इसका आदेश जारी करते हुए यह निर्णय लिया है। और राजस्थान के डीग जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कलेक्टर उत्सव कौशल ने पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों की 16 से 18 जनवरी तक छुट्टी कर दी है।
सीकर, पिलानी, हनुमानगढ़ में माउंट से भी ज्यादा ठंडी रात
राजस्थान में कल हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा सीकर, पिलानी और इसके साथ ही हनुमानगढ़ जिला रहा इन तीन शहरों का कल न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज हुआ। सबसे ठंडा शहर कल हनुमानगढ़ रहा जहां का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सीकर में न्यूनतम तापमान 4.2 और इसके साथ ही पिलानी में 4.3 डिग्री सेल्सियस से दर्ज हुआ। माउंट में कल न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ यानी सीकर, पिलानी और हनुमानगढ़ का जो न्यूनतम तापमान है वह हिल स्टेशन माउंट आबू से भी कम रहा।
यह खबर भी पढ़ें :
arthritis pain symptoms of arthritis pain, गठिया का दर्द क्यों होता है, घटिया दर्द के लक्षण, उपाय