crossorigin="anonymous">

Chirawa News: आत्महत्या जैसी समस्या किसानों को नहर के बिना शेखावाटी में

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Chirawa News: आत्महत्या जैसी समस्या किसानों को नहर के बिना शेखावाटी में

सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना आमजनता द्वारा संचालित नहर आंदोलन जन जाग्रति यात्रा संयोजक रणधीर ओला की अध्यक्षता में आज 337 वें दिन भी जारी रहा।

चिड़ावा – किसान परेशान, आमजन परेशान हर जीव मात्र गंभीर पानी की मारामारी से जूझते हुए जीवनयापन करना नाकों चने चबाने के समान लग रहा है।आज धरने को संबोधित करते हुए किसान प्रभुराम सैनी के कथनानुसर लगता है कि सरकार इन किसानों की आवाज की सुनवाई नहीं करना इनको आत्महत्या करने को मजबूर करने पर तुली हुई है। इतनी जबरदस्त गंभीर हालत में जीवन बचाने की कोई भी चिंता सरकार द्वारा नहीं करना शेखावाटी को नष्ट करने के रास्ते खोलती नजर आती है।

बासठ सालों से चली आ रही मांग का संज्ञान आज तक नहीं लेना इनकी विकास की बातों को खोखला साबित करतीं है। पानी के बिना सिंचाई खत्म होने से क्षेत्र के आम आदमी की आर्थिक स्थिति फाकाकसी की तल पर आकर रुकी हुई है। जिसमें बच्चों की पढाई, विवाह शादी, और जरूरत व रोजमर्रा के सभी काम प्रभावित हुए हैं।ऐसे में किसान तबका बर्बाद, आमजन प्यासा मरता हूआ आक्रोशित हो कर आंदोलन के रास्ते पर आ चूका है तथा सड़क पर उतरना होगा जल्द ही तैयारियों को अमली जामा पहनाया जा रहा है और आंदोलन उग्रता पर खिसते देर नहीं है ।

और अब किसानों को उनकी जमीन बंजर दिखाई देती है तो नहर याद आती जो उनकी मांग लगभग एक शताब्दी से डंडे बसते मे पड़ी हुई सरकार से अपील करते हुए मांग मनवाने के लिए संघर्षरत किसानों को आंदोलन पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नजर नहीं आता है। क्योंकि सरकार व उच्च नेतृत्व को तो खुद की आपाधापी में ही फूर्सत नहीं मिलती हैं जबकि रोजगार खत्म हुआ है तो नहर तो देनी होगी सरकार को राजी रजा देदे तो ठीक वरना नराज होकर उद्यम करना किसानों को को परहेज़ नहीं है।

धरने पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, सुमेर सिंह चौहान, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुनिता साईं पंवार, सतपाल चाहर, उपाध्यक्ष बजरंग लाल, जितेन्द्र योगी, मोनिका,रोशन बडडसरी बास,साहिल, सुमित, कपिल, मनीष, हिमांशु,कालु लुहार, देवकी, विजय सिंह, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, मनोज, कृष्ण, राजेश कुमार, सतवीर,प्रभुराम सैनी, विकास चाहर, जयसिंह आदि उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़ें :

राजस्थान में कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगी 48000 रुपए की छात्रवृत्ति

arthritis pain symptoms of arthritis pain, गठिया का दर्द क्यों होता है, घटिया दर्द के लक्षण, उपाय

Share This Article
Leave a comment