Rings Khatu Shyam ji : रिंगस से खाटूश्यामजी चलेगी ट्रेन, जल्द ट्रैक का काम शुरू आगे जाएगी सालासर
Khatu Shyam Ji : कलयुग के समय सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले शेखावाटी में खाटूश्यामजी बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं। अब देशभर से आने वाले श्रद्धालु खाटू सीधे ट्रेन से आ सकेंगे। जल्द ही ट्रैक का काम शुरू किया जाएगा यह ट्रैक 18 किलोमीटर के करीब बिछाई जाएगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इसमें 254.07 करोड रुपए खर्च होगें। इस समय देशभर से आने वाले बाबा खाटूश्यामजी के भक्तगण खाटू आने के लिए पहले रिंग्स आते हैं फिर वहां से बस या अन्य वाहनों से खाटू पहुंचते हैं।
इसी के चलते भक्तों की सुविधा को देखते हुए खाटू श्याम जी में रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और जो रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा वह भी बाबा श्यामजी के मंदिर की थीम के आधार पर बनाया जाएगा।
खाटू में कहां बनेगा रेलवे स्टेशन
खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन केरपुरा-लामियां रोड़ के पास चारण मैदान से करीब 100 मीटर की दूरी पर बनेगा। खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन को बनाने के लिए स्पेशल डिजाइन को ध्यान में रखा जाएगा और जो स्टेशन बनेगा वह श्याम बाबा के मंदिर की थीम के आधार पर बनाया जाएगा। स्टेशन का जो प्रवेश द्वार होगा वह मंदिर की तरह ही तैयार किया जाएगा जिसके ऊपर गुंबद जो मंदिर के ऊपर होता है उस टाइप का बनाया जाएगा। जिसके दोनों तरफ बरामदे होंगे. और पूरे रेलवे स्टेशन पर शेखावाटी से जुड़ी पेंटिंगस बनाई जाएगी जो खाटूश्यामजी आने वाले भक्तगणों को आकर्षित करेंगी।
क्या होगा रेलवे स्टेशन पर स्पेशल
खाटूश्यामजी में जो रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा उसमें बहुत सी चीजें स्पेशल होगी जैसे गेट के सामने पार्क बनाया जाएगा और उसी के पास में फाउंटेन बनाया जाएगा। जो कि पार्क के एकदम बीचो-बीच होगा और पार्क के दोनों तरफ पार्किंग बनाई जाएगी। इसी के साथ रेलवे स्टेशन के अंदर स्टॉलस, पैसेंजर के लिए वेटिंग एरिया व तमाम सुविधाएं रहेंगी जो रेलवे स्टेशन पर रहती है।
मंदिर से स्टेशन की दूरी कितनी रहेगी
खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन जो बनाया जाएगा उस से मंदिर की दूरी मात्र डेढ़ किलोमीटर के करीब रहेगी यह दूरी इतनी है की श्रद्धालु स्टेशन से उतरकर पैदल ही मंदिर में जाकर बाबा के दर्शन करके वापस पैदल ही स्टेशन आ सकते हैं। यह रेलवे स्टेशन भक्तों की सुविधा के लिए ही बनाया जाएगा।
कितना टाइम लगेगा रिंगस से
खाटूश्यामजी में रेलवे स्टेशन बनने के बाद रिंगस से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए पहले से बहुत ही कम समय लगेगा रिंगस से खाटू की जो दूरी 18 किलोमीटर के करीब है वह यह ट्रैक बनने के बाद जब ट्रेन स्टार्ट हो जाएगी उस समय मात्र 20 से 25 मिनट में यह दूरी तय की जाएगी। वर्तमान समय में 70 ट्रेनों का रिंगस रेलवे स्टेशन पर ठहराव है वैसे तो आपको बता दें खाटू के भक्तों के लिए हर साल लक्खी मेले के समय देश-दुनिया से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है।
कब तक ट्रेन चलने लगेगी
वैसे तो इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन मार्च 2026 निर्धारित की गई है जैसे ही प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा उसके बाद ट्रैक पर ट्रायल लिया जाएगा। माना जा रहा है कि मई-जून 2026 में यहां पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे का भी यही प्रयास रहेगा कि इस ट्रैक से ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों को जोड़ा जाए।
खाटू से सालासर जाएगी ट्रेन
अभी तो रेलवे की तरफ से यह प्रोजेक्ट रिंगस से खाटू तक के लिए तैयार किया जाएगा। लेकिन आने वाले समय में इसी प्रोजेक्ट को आगे सालासर-सुजानगढ़ तक रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी। वैसे तो इस प्रोजेक्ट के लिए भी रेलवे ने डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दे दी है जैसे ही डीपीआर तैयार हो जाएगी। उसके बाद इस प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति मिलने पर कार्य शुरू किया जाएगा। इसके चलते शेखावाटी के दो मुख्य धार्मिक स्थलो खाटूश्यामजी व सालासर का ट्रेन से जुड़ाव होगा।
यह भी पढ़ें :
Jaipur Today News: Healthy Heart के लिए दौड़ेंगे जयपुराइट्स, CK Birla Hospital, Decathlon की पहल
To Stop Rape India: विमेन मेंटर फोरम ने भारत में बलात्कार को रोकने के लिए सुधारो पर आयोजित की चर्चा