crossorigin="anonymous">

National Sports Day: सिरोही में राष्ट्रीय खेल दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

National Sports Day: सिरोही में राष्ट्रीय खेल दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

सिरोही – राष्ट्रीय खेल दिवस पर निकाली प्रभातफेरी – राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया । जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी के अनुसार प्रातः 8 बजे अहिंसा सर्किल पर राजकीय व नीजी स्कूल के 400 विद्यार्थियो के साथ प्रशासनिक अधिकारियों/कार्मिको ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

क्या-क्या गतिविधि हुई कार्यक्रम में

स्काउटर गोपाल सिंह राव ने सभी विद्यार्थियों व उपस्थित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई। प्रभातफेरी को सभापति महेंद्र मेवाडा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही श्री प्रकाश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी अहिंसा सर्किल से पैलेस रोड़, इस्कॉन प्लाजा, सरजावाव गेट, जेल चौराहा से अहिंसा सर्किल तक निकाली गई । प्रभातफेरी में *खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान* का नारा गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम में अजय माथुर सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिरोही,लेहरा राम उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद, आचार्य भगवाना राम विश्नोई एनसीसी कमाण्डर, स्काउटर गोपाल सिंह राव, शारीरिक शिक्षक नगाराम, कपुरा राम माली, विरेन्द्र सिंह,परबत सिंह देवड़ा, महेंद्र सिंह चम्पावत,राज किरण मीणा,मधु चौहान, शर्मिला डाबी, कुसुम परमार, ब्रजेश पालीवाल व स्कूल व महाविद्यालय के कार्मिको ने भाग लिया।

सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट to

यह भी पढ़ें:

Rajasthan News: निर्धारित बस स्टैंड से गुजरेंगी राजस्थान रोडवेज

बढ़ती हुई पेट को चर्बी को कम करने के लिए करे ये काम, कुछ दिनों में दिखेगा फायदा

Share This Article
1 Comment