crossorigin="anonymous">

Subodh public school rambagh jaipur में आयोजित किया कीर्ति खेलो इंडिया

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Subodh public school rambagh jaipur में आयोजित किया कीर्ति खेलो इंडिया

जयपुर : शनिवार 24 अगस्त सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में आयोजित किया कीर्ति खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन के तहत करीबन 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।सुबोध पब्लिक स्कूल इसकी मेजबानी की गई । जिसमें तीसरे दिन सुबोध एयरपोर्ट के साथ विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया 10 विशेष प्रशिक्षण करवाये गये ।

भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम TOPS जैसी योजनाएं और खेलों के व्यापक प्रसार के लिए खेलो इंडिया योजना शुरू की है । इस योजना का नाम ‘खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन ‘ कार्यक्रम है इसके सभी प्रतिभागियों को 10 फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा जिसमें हाइट वेट , सिट एंड रीच ,स्टैंडिंग ब्रॉड जंप ,मेडिसिन बॉल थ्रो ,30 मी स्टैंडिंग स्टार्टस ,4 * 10 मी. शटल रन सेट अप 800 मी रन फॉर U – 12 ।स्पेसिफिक टेस्ट भी लिया गया ।

भारतीय खेल प्राधिकरण सहायक निदेशक राजस्थान प्रभारी प्रज्ञा सैनी ने कार्यक्रम में शिरकत की और विद्यार्थियों को खेलो के प्रति रुझान देख विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की । प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने कहा कि हमारे विद्यार्थी पार्टिसिपेंट कीर्ति का कीर्तिमान स्थापित करें गौरव बढ़ाएं यही कामना करती हूँ। उन्होंने खेलो इण्डिया के खिलाडियो का उदाहरण पेश किया कहा कि मनु भाकर शूटिंग , नीरज चोपड़ा भाला फेक में ने जैसे कई उदाहरण पेश करके खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उन्होंने कहा कि मनु भाकर , नीरज चोपड़ा जैसे कहीं खिलाड़ियों ने देश का परचम लहराया है ।

भूतपूर्व ओलंपियन कोच रह चुके डीडी शर्मा वर्तमान में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वेट लिफ्टिंग कोच में विशिष्ट परीक्षण पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे और कीर्ति के मूल सिंह पवार भी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे । कीर्ति में तीन ग्रुप बनाए गए जिसमें 9 से 12 साल 12 से 16 साल 17 से 18 साल से छात्र-छात्राओं के का फिटनेस टेस्ट आयोजित किए गए ।

विद्यार्थियों में खेलो इंडिया कीर्ति के प्रति उत्साह काबिले तारीफ रहा । आँखों में सपना लिये ओलंपिक की और सुनहरा सपना संजोए नज़र आए । कार्यक्रम को कॉर्डिनेंट किया शिक्षिका आशा नेगी ने और सुबोध पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राठौड़, पुष्पा सिंह, बी एल शर्मा , मीना साहू ,अमीषा कार्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

यह भी पढ़ें:

बढ़ती हुई पेट को चर्बी को कम करने के लिए करे ये काम, कुछ दिनों में दिखेगा फायदा
Monsoon Diseases : बारिश के मौसम तेज से फैल रहा है इन बीमारियों का खतरा, बच्चों के लिए बढ़ा खतरा
7 बार आने से होती है इच्छा पूरी | जयपुर में बिना सूंड वाले भगवान गणेश मंदिर

Share This Article
1 Comment