हुंडई मोटर इंडिया की तरफ से आज बड़ा ऐलान कर दिया गया है हुंडई ने साल 2024 में कुल 64,803 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है इसमें डोमेस्टिक मार्केट में 50,103 यूनिट्स जबकि निर्यात में 14,700 यूनिट्स शामिल है वही साल 2024 की पहली छमाही में हुंडई इंडिया ने कुल 3,85,772 यूनिट्स की बिक्री डेज की है जिसमें SUV सेगमेंट की कुल हिस्सेदारी 66 % तक रही है इस दौरान देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने सालाना आधार पर 5.68 % तक की बढ़ोतरी दर्ज की है इस बार बिक्री के मामले में कंपनी की बेस्ट सेलिंग पॉपुलर SUV हुंडई क्रेटा रही है।
भारत में हुंडई ने पिछले महीने करीब 50,103 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल हुंडई ने 50,001 यूनिट्स की बिक्री की थी जो सालाना आधार पर 0.2 % की मामूली वृद्धि रही है वही निर्यात की चर्चा करे तो हुंडई ने जून 2023 में 15,600 यूनिट्स के मुकाबले 14,700 यूनिट्स की बिक्री की है जो सालाना आधार पर 5.77 % तक रही है हुंडई की इस मिड रेंज SUV की शामिल है आपको बता दे, यह ब्रांड जल्द ही नए सेगमेंट में क्योकि क्रेटा EV 2005 की शुरुआत आने वाली है।
कंपनी ने अपने मोस्ट पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा का अपडेटेड वर्जन जनवरी 2024 में लांच किया है हुंडई ने अपने अपडेटेड वर्जन फेसलिफ्ट की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्योकि इसने 4 महीने के अंदर 1 लाख से भी अधिक यूनिट की बिक्री की है इस सालाना आधार पर हुंडई क्रेटा की बिक्री में मामले में 11 % तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है हुंडई क्रेटा पिछले कुछ महीनों से बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है।
Also read : 108MP कैमरा और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ में आता है Infinix का यह स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
एक बार फिर से दिखी हुंडई की इलेक्ट्रिक Creta EV की झलक, सामने आए गजब के फीचर्स