हाल ही में Kawasaki ने अपनी नई W230 Classic Roadster बाइक को लांच कर दिया है यह W सीरीज़ की सबसे सेक्सस बाइक है। एस्ट्रेला (W250) को 2017 में जापान में बंद कर दिया गया था। वही Kawasaki W230 बाइक अगले कुछ दिनों में बिक्री के उपलब्ध है तो आइए जान लेते है इसकी डिटेल्स के बारे में जान लेते है।
Kawasaki W230 की खासियत
कावासाकी W230 और मेगुरो S1 दोनों को 2023 जापान मोबिलिटी शो में लांच किया गया था। ये दोनों बाइक दिखने में हूबहू नजर आती है। हालंकि इनके बैजिंग एलीमेंट, क्रोम के यूज, स्टिकरिंग, डिकल्स और कलर ऑप्शन विकल्पों में अंतर है। कुछ प्रमुख खासियत में एक सर्कुलर हेडलैंप, सर्कुलर रियर-व्यू मिरर, फोर्क गैटर और क्लासिक टियर-ड्रॉप साइज का फ्यूल टैंक जैसी चीजें शामिल है वही एलईडी हेडलाइट क्रोम रिंग और पोजिशन लैंप के साथ आती है, जो Z650RS के जैसी है। यह LED हेडलाइट बिल्कुल Meguro S1 जैसी ही है।
बाइक में क्विल्टेड फॉर्मेट में डुअल-टोन व्हाइट और ब्लैक सीट दी गयी है। यह बाइक के क्लासिक डिजाइन एस्थेटिक को बढ़ाने में मदद करती है इस बाइक के पीछे चौकोर टेल लाइट और गोल टर्न सिग्नल दिया गया है ये हैलोजन यूनिट हैं वही इसकी सीट की ऊंचाई 800mm से कम हो सकती है। यह चौड़े हैंडलबार और बीच में स्थित फुटपेग के साथ राइडिंग एर्गोनॉमिक्स होती है यह शहर की व्यस्त सड़कों के साथ-साथ राजमार्गों पर भी बाइक चलाने में मजा आएगा।
Kawasaki W230 की खासियत
कावासाकी W230 में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील दिए गए है। इनमें शहर की सड़कों के लिए मानक टायर लगे हुए है वही सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में रेगुलर टेलीस्कोपिक फोर्क और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिल जाते है। दोनों सिरों पर मानक के रूप में दोहरे चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक हैं। इसमें LX230 सीरीज का एक नया सिंगल सिलेंडर SOHC एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इसे 2024 मॉडल इयर के लिए जापान में फिर से तैयार किया जाएगा और फिर से पेश किया जाएगा।
Also read : बिक्री के मामले में Ola Electric का नाम नंबर 1 पर शामिल, पिछले महीने हुई 40 हजार यूनिट्स की सेल
Xiaomi ने लॉन्च किया Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen), जो देंगे सिंगल चर्च में 35KM की रेंज