crossorigin="anonymous">

एक्टिवा, जुपिटर, एक्सेस की गर्दे उड़ाने के लिए ये स्कूटर, लांचिंग से पहले लीक हुई जानकारी

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देश की टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटकॉर्प कंपनी स्प्लेंडर देश की नंबर 1 बाइक बन गयी है हालाँकि कंपनी अपने बाइक सेगमेंट में जितना अच्छा प्रदर्शन कर रही है उतना ही इसका स्कूटर सेगमेंट है इस सेगमेंट में होंडा, टीवीएस और सुजुकी लीडिंग पोजीशन पर है ऐसे में आप हीरो अपने डेस्टिनी 125 स्कूटर का अपडेटेड मॉडल को लांच कर सकती है इस स्कूटर की लांचिंग से पहले इसके फीचर्स लीक हो चुके है कंपनी ने इस स्कूटर में कई बदलाव किए है। हीरो इस अपडेट मॉडल से अपनी पोजीशन और भी मजबूत कर सकती है।

डिजाइन में मिलेंगे कई चेंजेस

नए हीरो डेस्टिनी 125 के डिजाइन में काफी बदलाव किए गए है इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल जाती है वही 2024 हीरो डेस्टिनी 125 को दोबारा डिजाइन किया गया है बॉडीवर्क दिया है जिसमें बड़े ट्राएंगुलर टर्न इंडिकेटर्स को छोटे LED से बदल दिया गया है इसकी एक्स शोरूम कीमत 80,048 रुपए से ज्यादा हो सकती है।

नया कलर भी जोड़ा जाएगा

हीरो डेस्टिनी 125 में कॉपर हाइलाइट्स मिरर, साइड पैनल और टेललाइट्स मिल जाती है। इसमें एक LED हेडलैंप, पिलियन बैकरेस्ट के साथ एक रियर ग्रैबरेल, एलॉय व्हील और एग्जॉस्ट के लिए एक सिल्वर हीट शील्ड दी गयी है इसमें सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलता रहेगा। इसके साथ ही स्कूटर में ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन भी जोड़ा जा सकता है।

इंजन में नहीं हुए कोई बदलाव

नए डेस्टिनी 125 के इंजन में कुछ बदलाव नहीं किया गया है यह 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह 7,000rpm पर 9bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है यह भारतीय बाजार में इस अपडेटेड स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस, TVS जुपिटर और यामाहा फैसिनो जैसे मॉडल से हो सकता है।

Also read : ज्यादा नहीं मात्र 2 साल पुरानी Bajaj CT100 यहाँ मिल रही है इतनी सस्ती, कंडीशन देखकर नहीं कर पाएंगे नई और पुरानी फर्क

ban on welcoming education department officials, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के स्वागत सत्कार पर रोक लगाई

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment