crossorigin="anonymous">

धोनी लवर्स के लिए लांच हुई उनके सिग्नेचर वाली SUV इस साल कंपनी करेगी सिर्फ 100 यूनिट की सेल

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हाल ही में सिट्रोन इंडिया की तरफ से C3 एयरक्रॉस का नया एडिशन लांच कर दिया गया है इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.82 लाख रूपये है वही कंपनी ने इसका नाम धोनी एडिशन रखा है। आपको बता दे, एमएस धोनी सिट्रोन के ब्रांड एंबेसडर है। और खास बात यह है कि कंपनी इस एडिशन की देशभर में 100 से ज्यादा यूनिट सेल करेगी। वही सिट्रोन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा का कहना है कि हम C3 एयरक्रॉस के एक्सक्लूसिव धोनी एडिशन का पेश करते हुए रोमांचित हैं, जो केवल 100 यूनिट की सिमित संख्या रखते है वही हमारे ब्रांड एंबेसडर धोनी लीडरशिप और एक्सीलेंस के लिए जाने जाते है।

नए C3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन की खासयित की बात करे तो इसमें डिकल्स, कलर कोऑर्डिनेटेड सीट कवर और कुशन, सीटबेल्ट कुशन, फ्रंट डैशकैम और इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट शामिल है वही इसके सभी यूनिट को ग्लॉव बॉक्स के अंदर एक खास गिफ्ट भी मिलेगा। जबकि एक यूनिट में धोनी के द्वारा साइन किए गए ग्लोव मिलेंगे।

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


सिट्रोन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट है। इसमें ऑटोमैटिक यूनिट को अलग से जोड़ा गया है। वही इस SUV की लम्बाई 4.3 मीटर है इस SUV में 90% एलिमेंट देश से ही लिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका माइलेज 18.5 kmpl तक है। इसकी लंबाई 4,323 mm, चौड़ाई 1,796 mm और ऊंचाई 1,669 mm है। इसके व्हीलबेस की लंबाई 2,671 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm मिल जाता है वही 5-सीटर मॉडल का बूट स्पेस 444 लीटर है, जबकि 7-सीटर मॉडल में फ्लैट-फोल्ड को हटाने के बाद 511 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

इस SUV में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP, HHA, TPMS, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, 5-सीटर में रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीरियरिंग व्हील, ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, एंट्री, हैलोजन हेडलाइट्स, LED DRLs और 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिल जाते है इस कार में फ्रंट फॉग लैंप, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल क्लस्टर, चार-स्पीकर ऑडियो, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, सभी विंडोज के लिए वन-टच ऑटो डाउन भी मिलेगा।

Also Read : बाजार में आ गया Maruti Jimny का धाकड़ SUV कार, थार को मार्केट से कर देगा बाहर

Creta और Brezza का पत्ता साफ करने आ गयी है Kia की दमदार एसयूवी, क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स जीत लेंगे दिल

Share This Article
Leave a comment