बजाज ने अपने टू व्हीलर पोर्टफोलियो कुच्छ वेरिएंट्स की एंट्री की है कंपनी अपने पॉपुलर पल्सर N160 का नया वेरिएंट मार्केट में लांच कर रही है इसके साथ ही पल्सर 125, 150 और 220F को भी नए और प्रीमियम फीचर के साथ में लांच किया गया है इन सभी मॉडल्स में आपको बेहतरीन ब्लूटूथ इनेबल कनेक्टिविटी मिल जाती है इसके साथ ही इसमें बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस मिल जाता है इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम दिया गया है वही हैंडलिंग और राइड के लिए पल्सर N 160 में शैंपेन गोल्ड 33mm USD फोर्क्स मिल जाता है।
पल्सर N160 में राइडिंग मोड
राइडिंग एक्सपीरिएंस को और बेहतरीन बनाने के लिए पल्सर N160 में मल्टी राइड मोड मिल जाते है इसमें इसमें रेन, रोड और ऑफ-रोड शामिल है। रोड मोड स्टैंडर्ड तौर पर सेट किया गया है। यह सिटी और हाइवे पर रेगुलर राइडिंग को परफेक्ट बनाता है। रेन मोड बारिश के मौसम में राइड को बेहतरीन बनाता है। इसके साथ ही स्टेबल ब्रेकिंग को सुनिश्चित करता है। ऑफ-रोड मोड उतार-चढ़ाव वाले इलाके और सड़क की स्थिति के लिए उपयुक्त है। ये कम्पलीट हैंडलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करता है।
बजाज पल्सर की कीमत और फीचर्स
पल्सर N160 में 164.82cc, ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8750rpm पर 11.7 kW तक का आउटपुट देता है। यह ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिसमें डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है। बजाज ने अपने नई पल्सर N160 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 139,693 रुपए है। पल्सर 125 के कार्बन फाइबर सिंगल और स्प्लिट सीट वैरिएंट दिया गया है। अब पूरी तरह से डिजिटल ब्लूटूथ-इनेबल कंसोल, USB चार्जर और नए ग्राफिक्स मिल जाते है। पल्सर 150 में भी इसी तरह का वैरिएंट ऑप्शन उपलब्ध है। पल्सर 125 कार्बन फाइबर सिंगल सीट की एक्स-शोरूम कीमत 92,883 रुपए तक है वही पल्सर 150 सिंगल डिस्क की एक्स-शोरूम कीमत 113,696 रुपए है। पल्सर 220F की एक्स-शोरूम कीमत 141,024 रुपए है।
Also Read : – ज्यादा नहीं मात्र 2 साल पुरानी Bajaj CT100 यहाँ मिल रही है इतनी सस्ती, कंडीशन देखकर नहीं कर पाएंगे नई और पुरानी फर्क
New Bajaj Pulsar की भारत में होने जा रही एंट्री, डिजाइन से हट गया पर्दा, देखे इसकी कुछ खास बातें